Get App

Tata Steel Share Price: टाटा स्टील ने दिया अहम अपडेट, बुधवार को फोकस में रहेगा स्टॉक

Tata Steel Share Price: टाटा स्टील ने Q1 FY26 में स्थिर उत्पादन और घटती डिलीवरी रिपोर्ट की है। जानिए कंपनी की फ्लैट ग्रोथ के पीछे क्या वजह रही और क्या इसका असर शेयरों पर भी दिखेगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 7:31 PM
Tata Steel Share Price: टाटा स्टील ने दिया अहम अपडेट, बुधवार को फोकस में रहेगा स्टॉक
टाटा स्टील के इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स एंड प्रोजेक्ट्स वर्टिकल से 1.6 मिलियन टन डिलीवरी हुई।

Tata Steel Share Price: टाटा स्टील लिमिटेड (Tata Steel Ltd) ने मंगलवार, 8 जुलाई को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) के प्रोडक्शन डेटा जारी किए। कंपनी ने भारत में 5.26 मिलियन टन क्रूड स्टील का उत्पादन दर्ज किया। यह सालाना आधार पर लगभग स्थिर रहा। हालांकि, डिलीवरी में गिरावट देखी गई, जो 3.8% घटकर 4.75 मिलियन टन रही।

मेंटेनेंस का असर, जल्द पूरे होंगे काम

डिलीवरी में आई गिरावट का कारण जमशेदपुर और नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (Neelachal Ispat Nigam Ltd - NINL) की यूनिट्स में चल रहा मेंटेनेंस का काम रहा। नीलाचल में संचालन फिर से शुरू हो चुका है। वहीं, जमशेदपुर स्थित G ब्लास्ट फर्नेस की रीलाइनिंग जुलाई 2025 के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है।

ऑटोमोटिव और ब्रांडेड प्रोडक्ट्स से मिला सपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें