Tata Group Stocks: विलय के ऐलान पर टाटा स्टील के शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है लेकिन जिन कंपनियों का विलय होना है, उनके भाव टूटे हैं। एक के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से अपर सर्किट लग रहा था लेकिन आज लोअर सर्किट लग गया। Tata Group की सात मेटल कंपनियों का टाटा स्टील (Tata Steel) में विलय होगा। इस ऐलान पर टाटा स्टील के शेयरों में आज (23 सितंबर) शानदार खरीदारी दिख रही है और इंट्रा डे में इसके भाव 4 फीसदी की तेजी के साथ 107.90 रुपये के भाव पर पहुंच गए। वहीं दूसरी तरफ टाटा स्टील में जिन कंपनियों का विलय होना है, उनके शेयरों में बिकवाली का रूझान दिख रहा है।