Get App

Tata Group Stocks: विलय के ऐलान पर 4% उछले Tata Steel के शेयर, लेकिन सब्सिडियरीज के गिरे भाव, एक में लोअर सर्किट

Tata Group Stocks: विलय के ऐलान पर टाटा स्टील के शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है लेकिन जिन कंपनियों का विलय होना है, उनके भाव टूटे हैं। एक के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से अपर सर्किट लग रहा था लेकिन आज लोअर सर्किट लग गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2022 पर 11:42 AM
Tata Group Stocks: विलय के ऐलान पर 4% उछले Tata Steel के शेयर, लेकिन सब्सिडियरीज के गिरे भाव, एक में लोअर सर्किट
टाटा स्टील में विलय का असर टाटा स्टील पर पॉजिटिव दिख रहा है लेकिन जिन कंपनियों को विलय होना है, उन पर निगेटिव दिख रहा है।

Tata Group Stocks: विलय के ऐलान पर टाटा स्टील के शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है लेकिन जिन कंपनियों का विलय होना है, उनके भाव टूटे हैं। एक के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से अपर सर्किट लग रहा था लेकिन आज लोअर सर्किट लग गया। Tata Group की सात मेटल कंपनियों का टाटा स्टील (Tata Steel) में विलय होगा। इस ऐलान पर टाटा स्टील के शेयरों में आज (23 सितंबर) शानदार खरीदारी दिख रही है और इंट्रा डे में इसके भाव 4 फीसदी की तेजी के साथ 107.90 रुपये के भाव पर पहुंच गए। वहीं दूसरी तरफ टाटा स्टील में जिन कंपनियों का विलय होना है, उनके शेयरों में बिकवाली का रूझान दिख रहा है।

टाटा स्टील के बोर्ड ने टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स (Tata Steel Long Products), टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया (Tinplace Company of India), टाटा मेटालिक्स (Tata Metaliks), टीआरएफ (TRF), इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स (Indian Steel and Wire Products), टाटा स्टील माइनिंग (Tata Steel Mining) और एसएंडटी माइनिंग (S&T Mining) के टाटा स्टील में विलय को मंजूरी दी है। इसमें से हर एक कंपनी के विलय को संबंधित अथॉरिटीज से मंजूरी लेनी होगी। स्टॉक एक्सचेंजों और एनसीएलटी से भी अप्रूवल लेना होगा।

Tata Steel में होगा Tata Group की सात मेटल कंपनियों का विलय, जानिए क्या होगा Share Swap रेशियो

विलय के फैसले का शेयरों पर खट्टा-मीठा असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें