Get App

Tata Steel Share price : ब्लास्ट फर्नेस बंद करने के फैसले से टाटा स्टील में तेजी, जाएंगी 2800 लोगों की नौकरियां

Tata Steel Share price : कंपनी ने कहा कि पोर्ट टैलबोट की दो उच्च उत्सर्जन वाली ब्लास्ट फर्नेस और कोक ओवन चरणबद्ध तरीके से बंद की जाएंगी। पहली ब्लास्ट फर्नेस 2024 के मध्य के आसपास बंद हो जाएगी। नौकरी में कटौती पर टाटा स्टील ने कि इस फैसले से अगले 18 महीनों में 2,500 नौकरियां प्रभावित होंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 20, 2024 पर 12:29 PM
Tata Steel Share price : ब्लास्ट फर्नेस बंद करने के फैसले से टाटा स्टील में तेजी, जाएंगी 2800 लोगों की नौकरियां
ब्रिटिश मीडिया आउटलेट द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टील स्लैब को रोल करने के लिए साइट की कुछ मिलों को खुला रखने के प्रस्ताव के तहत लगभग 200 नौकरियां बचाई जा सकती हैं

टाटा स्टील लिमिटेड के शेयरों ने 20 जनवरी के शुरुआती कारोबार में एक फीसदी बढ़कर 125.20 रुपये पर कारोबार करते नजर आए। कंपनी ने एक्सचेंज के दी गई जानकारी में बताया है की कि वह वेल्स में अपने पोर्ट टैलबोट स्टीलवर्क्स में दो ब्लास्ट फर्नेस को बंद कर देगी। इससे करीब 2,800 कर्मचारियों की छंटनी होगी। इस योजना का लक्ष्य एक दशक से ज्यादा की अवधि से हो रहे नुकसान को दूर करना और इस्पात कारोबार में पारंपरिक ब्लास्ट फर्नेस से ज्यादा टिकाऊ ग्रीन भट्टी का इस्तेमाल शुरू करना है।

फिलहाल 12 बजे के आसपास एनएसई पर टाटा स्टील लिमिटे पिछले बंद से 0.5 प्रतिशत ऊपर बढ़कर 134 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले साल इस स्टॉक में केवल 9 प्रतिशत की बढ़त हुई है। जबकि इसी अवधि में निफ्टी के 20 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।

कंपनी ने आगे कहा कि पोर्ट टैलबोट की दो हाई उत्सर्जन वाली ब्लास्ट फर्नेस और कोक ओवन चरणबद्ध तरीके से बंद हो जाएंगी, पहली ब्लास्ट फर्नेस 2024 के मध्य में बंद हो जाएगी और शेष फर्नेस (भट्ठियां) 2024 की दूसरी छमाही के दौरान बंद हो जाएंगी। नौकरी में कटौती पर टाटा स्टील ने कि इस फैसले से अगले 18 महीनों में 2,500 नौकरियां प्रभावित होंगी। ब्रिटिश मीडिया आउटलेट द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टील स्लैब को रोल करने के लिए साइट की कुछ मिलों को खुला रखने के प्रस्ताव के तहत लगभग 200 नौकरियां बचाई जा सकती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें