Get App

TCS Q3 Result: मुनाफे में 12% का तगड़ा उछाल, उम्मीद से बेहतर नतीजे, शेयरहोल्डर्स को बिग डिविडेंड का तोहफा

TCS Q3 Result: मुनाफे के मामले में देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए दिसंबर 2024 तिमाही उम्मीद से काफी बेहतर रही। हालांकि रेवेन्यू बढ़ा तो है लेकिन अनुमान से कम ही रहा। नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने इस वित्त वर्ष के तीसरे अंतरिम डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड का भी ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गई है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 4:48 PM
TCS Q3 Result: मुनाफे में 12% का तगड़ा उछाल, उम्मीद से बेहतर नतीजे, शेयरहोल्डर्स को बिग डिविडेंड का तोहफा
TCS ने 10 रुपये के अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी फिक्स की गई है।

TCS Q3 Result: मुनाफे के मामले में देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए दिसंबर 2024 तिमाही उम्मीद से काफी बेहतर रही। हालांकि रेवेन्यू बढ़ा तो है लेकिन अनुमान से कम ही रहा। नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने इस वित्त वर्ष के तीसरे अंतरिम डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड का भी ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गई है। कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर दिसंबर तिमाही में 12 फीसदी बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये पर पहुंचा।

मनीकंट्रोल के पोल में टीसीएस को 12,308 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे और 64,218 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का अनुमान लगाया गया था। शेयरों की बात करें तो आज नतीजे आने से पहले बीएसई पर यह 1.72 फीसदी की गिरावट के साथ 4036.65 रुपये पर बंद हुआ है।

डिविडेंड के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट

टीसीएस ने 10 रुपये के अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी फिक्स की गई है। शेयरहोल्डर्स के खाते में इसे 3 फरवरी तक क्रेडिट कर दिया जाएगा। इस वित्त वर्ष में इससे पहले दो बार में प्रति शेयर ₹10-₹10  यानी ₹20 का अंतरिम डिविडेंड शेयरहोल्डर्स को बांट चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें