TCS Q4 Result: 12 तारीख को आएंगे नतीजे, निवेशकों को है कई उम्मीदें, कितना बढ़ सकता है मुनाफा?

TCS Q4 रिजल्ट में फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के अंतिम मुनाफे के साथ ही मार्च क्वाटर का रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा सभी लोग कंपनी की परफॉर्मेंस और फ्यूचर के लिए इसके क्या अहमियत रहने वाली है, यह जानने के लिए रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अपडेटेड Apr 09, 2024 पर 8:33 PM
Story continues below Advertisement
12 अप्रैल को टीसीएस अपने Q4 के नतीजों का ऐलान करने वाला है।

TCS Share Price: 9 अप्रैल को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) का शेयर एनएसई पर 23.80 रुपये (0.60%) की गिरावट के साथ बंद हुआ। टीसीएस का आज का भाव 3948.75 रुपये रहा। बेशक TCS के शेयर्स में आज गिरावट दर्ज हुई है लेकिन इसके पिछले 52 सप्ताह के सबसे हाई और लो रेट देखें तो टीसीएस के शेयर का NSE पर 52 वीक हाई 4,254.75 रुपये रहा, जबकि NSE पर इसका 52 वीक लो 3070.25 रुपये रहा। इसके साथ ही कंपनी के शेयर ने एक साल में अपने निवेशकों को 21 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड ने घोषणा की है कि वे अपनी TCS Q4 के नतीजों की घोषणा 12 अप्रैल को करेंगे। दरअसल, 11 को पब्लिक हॉलीडे के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा, इसीलिए ये निर्णय लिया गया है।

Q4 पर नजर

TCS Q4 रिजल्ट में फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के अंतिम मुनाफे के साथ ही मार्च क्वाटर का रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा। सभी लोग कंपनी की परफॉर्मेंस और फ्यूचर के लिए इसके क्या अहमियत रहने वाली है, यह जानने के लिए रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इंवेस्टर्स और एनलिस्ट इस बात पर भी खास ध्यान रखेंगे कि नए प्रोजेक्ट्स और टेक्नोलॉजी जैसी चीजों पर पर खर्च की रिकवरी के बारे में टीसीएस क्या मानती है।


BSNL के साथ डील

साथ ही बैंकिंग, फाइनेंस सर्विसेज एंड इंश्योरेंस, टेक्नोलॉजी, मेन्यूफेक्चरिंग, रिटेल और कम्यूनिकेशन जैसे अलग-अलग इंडस्ट्री के बारे में क्या राय है। हाल ही में हुई भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के साथ डील पर भी हर किसी की नजर है। लोग जानना चाहते हैं कि इस डील का टीसीएस के मुनाफे और प्राइजिंग स्ट्रैटजी पर क्या असर पड़ेगा।

डिविडेंड

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की हालिया घोषणा में, टीसीएस ने कहा था कि बोर्ड फाइनेंशियल ईयर 2023-2024 के लिए अंतिम मुनाफे पर चर्चा करेगा और प्रपोजल रखेगा। ये प्रपोजल अप्रूवल के लिए 29वीं एनुअल जनरल मीटिंग में शेयर होल्डर्स के पास जाएगा। हालांकि करंट फाइनेंशियल ईयर में टीसीएस पहले ही 18 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड और 9 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित कर चुका है।

मुनाफा बढ़ने की उम्मीद

टीसीएस ने इस क्वाटर में अपना 5वां बायबैक पूरा किया। बायबैक, मुनाफे और टैक्स के साथ कंपनी शेयर होल्डर्स पेआउट ईयर अब तक 46,223 करोड़ रुपये रहा है। TCS Q4 रिजल्ट की बात करें तो कई एनलिस्ट को उम्मीद है कि कंपनी का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 5-6% बढ़ सकता है और सेल में भी 3-4% की बढ़ोतरी का अनुमान है। यहां तक कि BSNL डील से भी कंपनी को ग्रोथ हो सकती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 09, 2024 8:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।