TCS Share Price: देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर आज बिकवाली के दबाव में करीब डेढ़ फीसदी टूट गए। इस साल यह 17 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा था लेकिन ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इसमें करेक्शन के आसार जताए तो शेयर बेचने की होड़ मच गई। आज BSE पर यह 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ 4415.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.67 फीसदी फिसलकर 4398.75 रुपये के भाव तक टूट गया था। ब्रोकरेज के रुझान की बात करें तो सिटी ने ₹3,935 के टारगेट प्राइस पर इसकी सेल रेटिंग को बरकरार रखा है जो मौजूदा लेवल से करीब 12 फीसदी नीचे है।
