Credit Cards

Technical View: निफ्टी ने बनाया बेयरिश बेल्ट होल्ड पैटर्न, जानें सोमवार 6 जनवरी को कैसा रह सकता है मार्केट का मिजाज

Nifty पर राय देते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी के लिए निकट अवधि में अपट्रेंड बरकरार दिखाई दे रहा है। गुरुवार के हाई लेवल 24,226 से ऊपर एक निर्णायक मूव से इंडेक्स में 24,400-24,500 के स्तर की ओर नए सिरे से खरीदारी दिख सकती है। इसमें तत्काल सपोर्ट 23,930-23,840 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है

अपडेटेड Jan 03, 2025 पर 6:54 PM
Story continues below Advertisement
Bank Nifty पर राय देते हुए Kotak Securities के अमोल अठावले ने कहा कि इसमें 50,500-50,600 की रेंज एक महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन के रूप में दिखेगी

Technical View: निफ्टी 50 ने दो दिन की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया। आज इसमें गिरावट आई। हालांकि यह 3 जनवरी को क्लोजिंग बेसिस पर 24,000 के स्तर का बचाव करने में कामयाब रहा। आज बिकवाली का दबाव बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेस, टेक्नोलॉजी और फार्मा शेयरों के कारण देखने को मिला। यदि इंडेक्स 23,900 के 10-डे EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) या 200-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) का बचाव करने में नाकामयाब रहता है, तो गिरावट का रुझान 23,700 (200-डे EMA, महत्वपूर्ण सपोर्ट) तक बढ़ सकता है। हालांकि एक्सपर्ट्स ने कहा कि आगामी सत्रों में इसका बचाव करने से 24,200-24,400 जोन के लिए दरवाजे खुल सकते हैं।

निफ्टी 24,196 पर सपाट खुला जो इसका इंट्राडे हाई भी रहा और पूरे सत्र के दौरान दबाव में रहा। औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ 184 अंक (0.76%) की गिरावट के साथ 24,005 पर बंद हुआ। लेकिन इसके पहले इंडेक्स 23,976 के निचले स्तर तक फिसल गया था। इसने डेली चार्ट पर एक बेयरिश बेल्ट होल्ड पैटर्न, एक बेयरिश रिवर्सल पैटर्न बनाया। लेकिन इसके लिए कुछ सत्रों में इसकी पुष्टि होना आवश्यक है।

सोमवार 6 जनवरी को कैसी रह सकती है Nifty की चाल


HDFC Securities के नागराज शेट्टी के अनुसार, निफ्टी के लिए निकट अवधि में अपट्रेंड बरकरार है। उन्होंने कहा, "गुरुवार के हाई लेवल (24,226) से ऊपर एक निर्णायक मूव से इंडेक्स में 24,400-24,500 के स्तर की ओर नए सिरे से खरीदारी देखने को मिल सकती है। इसमें तत्काल सपोर्ट 23,930-23,840 के स्तर के आसपास है।"

उपरोक्त वीकली ऑप्शन डेटा से संकेत मिलता है कि निफ्टी को 23,700 जोन पर प्रमुख सपोर्ट मिल रहा है। इसके साथ 24,200-24,500 के जोन में रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर, अगले सत्रों के लिए ट्रेडिंग रेंज 23,700-24,500 हो सकती है।

डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज इंश्योरेंस और बैंकिंग सेक्टर के दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स

सोमवार 6 जनवरी को कैसी रह सकती है Bank Nifty की चाल

बैंक निफ्टी ने अपने पिछले दिन के सभी बढ़त को गंवा दिया। इंडेक्स 51,000 से थोड़ा नीचे 617 अंक (1.2%) गिरकर 50,989 पर आ गया। इससे औसत से ऊपर वॉल्यूम के साथ डेली टाइमफ्रेम पर एक लॉन्ग बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बन गया। इंडेक्स अब मोमेंटम इंडिकेटर्स में निगेटिव क्रॉसओवर के साथ 10, 20, 50 और 100-डे EMAs से नीचे रुक रहा है। ये कमजोरी का संकेत दे रहा है। वीकली चार्ट पर, इसमें हाई वेव प्रकार का पैटर्न बना। ये पैटर्न वोलैटिलिटी का संकेत दे रहा था। हफ्ते के दौरान इंडेक्स 0.6% नीचे रहा।

Kotak Securities के अमोल अठावले ने कहा, "200-डे SMA या 50,500-50,600 रेंज, एक महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन के रूप में कार्य करेगा।"

उन्होंने कहा कि ऊपर की तरफ, 50-डे और 20-डे SMAs, या 51,800-52,200 रेंज, बुल्स के लिए महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस जोन हो सकते हैं।

इस बीच, इंडिया VIX तेजी के लिए सहायक बना रहा। ये 1.44% गिरकर 13.54 पर आ गया। इससे एक और सत्र के लिए गिरावट का रुझान बढ़ गया।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।