Technical View: सोमवार को बेंचमार्क इंडेक्सेस में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। ग्लोबल बाजारों में कमजोरी, भू-राजनीतिक तनाव, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी फंडों की निरंतर निकासी के चलते बाजार में गिरावट देखी गई। दिन के दौरान सेंसेक्स में करीब 800 अंकों का उतार-चढ़ाव आया। इंट्रा-डे ट्रेड में 796.75 अंकों या 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ सेंसेक्स 80,654.26 पर आ गया। फिर नीचे रिकवर होकर 77.26 अंकों या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,373.75 पर बंद हुआ। निफ्टी पर भी दबाव देखने को मिला। इंडेक्स 34.10 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 24,716.60 पर बंद हुआ। इससे पहले दिन में यह करीब 225 अंक गिरकर 24,526.15 के निचले स्तर पर पहुंच गया था।
