निफ्टी 31 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन दबाव में रहा। यह मंथली फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स का एक्सपायरी दिन होने के साथ संवत 2080 का आखिरी दिन भी था। निफ्टी में अभी 41,100-24,500 की रेंज में ट्रेडिंग हो रही है। इसका मतलब है कि ट्रेडर्स इस हफ्ते अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले सावधानी बरत रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी इस रेंज से नीचे चला जाता है तो इसके लिए अगली रेंज 24,000-23,900 होगी। तेजी की स्थिति में इसे 24,500 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा।