Get App

Technical View: यदि निफ्टी 24,500 के ऊपर टिका तो बाजार में आयेगी तेजी, जानें बैंक निफ्टी में कौन से लेवल्स होंगे अहम

Bank Nifty पर Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए 24,500-24,450 का जोन तत्काल सपोर्ट जोन के रूप में काम करेगा। जबकि 24,700-24,775 ट्रेडर्स के लिए महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस जोन के रूप में कार्य कर सकता है। अगर इंडेक्स 24,450 से नीचे आता है, तो ट्रेडर्स लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकलना पसंद कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 6:27 PM
Technical View: यदि निफ्टी 24,500 के ऊपर टिका तो बाजार में आयेगी तेजी, जानें बैंक निफ्टी में कौन से लेवल्स होंगे अहम
Bank Nifty पर राय देते हुए Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने कहा कि 54,000 की ओर बढ़ने के लिए बैंक निफ्टी को 53,250 के जोन से ऊपर टिकना होगा

Technical View: आज 9 दिसंबर को एक और सत्र के लिए मामूली मुनाफावसूली के साथ निफ्टी का मजबूत होना जारी रहा। निवेशक और ट्रेडर्स बाजार की अगली दिशा निर्धारित करने के लिए नए ट्रिगर का इंतजार कर रहे होंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक इंडेक्स क्लोजिंग बेसिस पर 24,500 का बचाव करता है तब तक आगामी सत्रों में ऊपर की ओर रैली की संभावना है। उच्च स्तर पर अहम रेजिस्टेंस 24,700 पर नजर आ रहा है। इस स्तर से ऊपर, 25,000 का स्तर अहम बन जाता है। लेकिन इंडेक्स 24,500 से नीचे आता है, तो इसे 24,200 पर सपोर्ट मिल सकता है। इसके बाद 24,000 पर सपोर्ट मिल सकता है। जिसे एक प्रमुख सपोर्ट लेवल माना जाता है।

पूरे सत्र के दौरान निफ्टी सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। ये 59 अंकों की गिरावट के साथ 24,619 पर बंद हुआ। इससे पहले इसने 24,705 के उच्चतम और 24,580 के निचले स्तर को छुआ। इंडेक्स ने एक छोटा बेयरिश कैंडल बनाया। ये डोजी-प्रकार के कैंडलस्टिक पैटर्न से मिलता-जुलता है। ये बुल्स और बेयर्स के बीच अनिर्णय का संकेत देता है।

कल 10 दिसंबर को कैसी रह सकती है निफ्टी की चाल

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान के अनुसार, मौजूदा बाजार का माहौल गैर-दिशात्मक है। इसलिए लेवल-बेस्ड ट्रेडिंग डे ट्रेडर्स के लिए आदर्श रणनीति होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें