Get App

Technical View: निफ्टी 7 महीने के निचले स्तर पर लुढ़का, जानें 22 जनवरी को कैसा रह सकता है मार्केट का मिजाज

निफ्टी पर राय देते हुए Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया ने कहा कि निफ्टी पिछले छह कारोबारी सत्रों से 23100 - 23500 के दायरे में कंसोलिडेट हो रहा था। लेकिन आज इसमें नीचे की ओर निर्णायक रूप से ब्रेकआउट देखने को मिला। उन्होंने कहा कि निगेटिव साइड में हम उम्मीद करते हैं कि निफ्टी 22670 की ओर बढ़ सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 21, 2025 पर 6:45 PM
Technical View: निफ्टी 7 महीने के निचले स्तर पर लुढ़का, जानें 22 जनवरी को कैसा रह सकता है मार्केट का मिजाज
बैंक निफ्टी पर Lakshmishree Investments के अंशुल जैन ने कहा कि इंडेक्स में 48309 का स्तर टूटता है तो मंदड़िये इसको 47900 की ओर गिरा सकते हैं

Technical View: मंगलवार 21 जनवरी को अत्यधिक वोलैटाइल सेशन में, निफ्टी 50 इंडेक्स में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। जिससे 7 जून, 2024 के बाद पहली बार इंट्राडे में इंडेक्स 23,000 से नीचे चला गया। इसकी वजह ये रही कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा पड़ोसी देशों पर टैरिफ प्लान्स की घोषणा के बाद निवेशकों ने बाजार में सतर्क रवैया अपनाया। बाजार बढ़त के साथ खुला लेकिन इंडेक्स शुरुआती बढ़त को कायम रखने में नाकामयाब रहा। इंडेक्स 320.10 अंक या 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,024.65 पर बंद हुआ। इससे इस पर लॉन्ग बेयरिश कैंडल बन गया।

ट्रेंट, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई निफ्टी पर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। जबकि गेनर्स में रहने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल्स, बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर, जेएसडब्ल्यू स्टील, श्रीराम फाइनेंस के शेयर शामिल रहे।

निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 प्रतिशत की गिरावट आई।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी इंडेक्स में 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। जबकि ऑटो, बैंक, एनर्जी, मीडिया, पीएसयू बैंक में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें