Technical View: मंगलवार 21 जनवरी को अत्यधिक वोलैटाइल सेशन में, निफ्टी 50 इंडेक्स में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। जिससे 7 जून, 2024 के बाद पहली बार इंट्राडे में इंडेक्स 23,000 से नीचे चला गया। इसकी वजह ये रही कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा पड़ोसी देशों पर टैरिफ प्लान्स की घोषणा के बाद निवेशकों ने बाजार में सतर्क रवैया अपनाया। बाजार बढ़त के साथ खुला लेकिन इंडेक्स शुरुआती बढ़त को कायम रखने में नाकामयाब रहा। इंडेक्स 320.10 अंक या 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,024.65 पर बंद हुआ। इससे इस पर लॉन्ग बेयरिश कैंडल बन गया।