Get App

VIDEO: ट्रेन के AC कोच में सिगरेट पी रही थी लड़की, यात्री ने किया विरोध तो देने लगी धमकी, वीडियो वायरल

Viral Video: जब लड़की देखती है कि एक यात्री सिगरेट पीते हुए उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है, तो वह कहती है, "तुम वीडियो बना रहे हो। यह बहुत गलत है।" लड़की की वीडियो वायरल होने पर यूजर्स अब जमकर रिएक्ट कर रहे हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 8:22 PM
VIDEO: ट्रेन के AC कोच में सिगरेट पी रही थी लड़की, यात्री ने किया विरोध तो देने लगी धमकी, वीडियो वायरल
Viral Video: लड़की के सिगरेट पीने के कारण ट्रेन में काफी देर तक ड्रामा हुआ

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवा लड़की ट्रेन के AC कोच में सिगरेट पी रही है। जब यात्रियों ने इसका विरोध किया तो वह उन्हीं पर भड़क गई। वह एक पुरुष यात्री से वीडियो डिलीट करने के लिए कहती है। जब लड़की देखती है कि वह आदमी उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है, तो वह कहती है, "तुम वीडियो बना रहे हो। यह बहुत गलत है। उससे (एक रेलवे कर्मी से वीडियो बना रहे शख्स को रोकने को बोलती है) कहो कि मेरा वीडियो न बनाए और उसे डिलीट कर दे।"

लड़की के सिगरेट पीने के कारण ट्रेन में काफी देर तक ड्रामा हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि यात्रियों के अलावा रेलवे कर्मी भी ट्रेन के अंदर और वह भी AC कोच में उसे सिगरेट पीने से मना करते हैं। उसके बाद वह अपनी वीडियो बनता देख भड़क जाती है। यात्री से 'वीडियो डिलीट करो' कहने लगती है। इस बीच उनके बीच जमकर बवाल होता है। लड़की की वीडियो वायरल होने पर यूजर्स अब जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

जब लड़की उसे रिकॉर्डिंग न करने के लिए कहती है, तो पुरुष यात्री जवाब देता है, "धूम्रपान करना गैरकानूनी है। बाहर जाकर धूम्रपान करो।" जैसे-जैसे बहस आगे बढ़ती है लड़की भड़कने लगती है। वह कहती है, "मैं आपके पैसे से सिगरेट नहीं पी रही हूं। यह आपकी ट्रेन नहीं है। जाकर पुलिस को बुलाओ...।"

एक अन्य यात्री गुस्से में महिला से कहता है, "यह एसी डिब्बा है। क्या तुम्हें नहीं पता कि यहां सिगरेप पीने की अनुमति नहीं है?" X पर एक यूजर ने लिखा कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना दूसरों के अधिकारों का उल्लंघन है। लोगों ने लड़की के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें