Get App

Technical View: रेट कट के बावजूद निफ्टी 23,600 के नीचे हुआ बंद, जानें सोमवार 10 फरवरी को किन लेवल्स पर हो आपकी नजर

Nifty पर सोमवार 10 फरवरी के लिए राय देते हुए एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा आरबीआई गवर्नर द्वारा मॉनेटरी पॉलिसी के ऐलान के बाद से निफ्टी वोलैटाइल रहा लेकिन डेली टाइमफ्रेम पर 21 ईएमए से नीचे नहीं फिसला। इससे एक सकारात्मक शॉर्ट टर्म रुझान दिख रहा है। जब तक इंडेक्स 23,450 से ऊपर रहेगा तब तक रुझान पॉजिटिव रहने की संभावना है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 07, 2025 पर 6:51 PM
Technical View: रेट कट के बावजूद निफ्टी 23,600 के नीचे हुआ बंद, जानें सोमवार 10 फरवरी को किन लेवल्स पर हो आपकी नजर
सेक्टोरल इंडेक्सेस में निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.6 प्रतिशत बढ़ा। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स , ऑटो इंडेक्स में बढ़ोत्तरी रही। जबकि पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मीडिया, ऑयल एंड गैस इंडेक्सेस में गिरावट आई

Technical View: निफ्टी 50 इंडेक्स ने 7 फरवरी को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रखा। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की उम्मीद के बावजूद उतार-चढ़ाव भरे सत्र में ये 23,550 के आसपास बंद हुआ। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बावजूद, निफ्टी इंडेक्स आरबीआई की पॉलिसी से पहले 23,650 के आसपास खुला। लेकिन जल्द ही इसने अपनी सभी बढ़त का गंवा दिया। इसमें फर्स्ट हाफ में सपाट कारोबार हुआ। हालांकि, सेकंड हाफ में बिकवाली बढ़ने से इंडेक्स 23,450 से नीचे फिसल गया। इस बीच आखिरी घंटे में दिखी खरीदारी से इंडेक्स 43.40 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,559.95 पर बंद हुआ।

निफ्टी में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में ओएनजीसी, आईटीसी, ब्रिटानिया, एसबीआई, अदानी पोर्ट्स शामिल रहे। जबकि बढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील, भारती एयरटेल, ट्रेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को के शेयर शामिल रहे।

निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में मामूली बढ़त रही। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3 प्रतिशत की गिरावट आई।

सेक्टोरल इंडेक्सेस के मोर्चे पर नजर डालें निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.6 प्रतिशत बढ़ा। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1 प्रतिशत बढ़ा। ऑटो इंडेक्स 0.7 प्रतिशत बढ़ा। जबकि पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मीडिया, ऑयल एंड गैस इंडेक्सों में से प्रत्येक में 1 प्रतिशत की गिरावट आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें