Technical View: निफ्टी 50 इंडेक्स ने 7 फरवरी को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रखा। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की उम्मीद के बावजूद उतार-चढ़ाव भरे सत्र में ये 23,550 के आसपास बंद हुआ। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बावजूद, निफ्टी इंडेक्स आरबीआई की पॉलिसी से पहले 23,650 के आसपास खुला। लेकिन जल्द ही इसने अपनी सभी बढ़त का गंवा दिया। इसमें फर्स्ट हाफ में सपाट कारोबार हुआ। हालांकि, सेकंड हाफ में बिकवाली बढ़ने से इंडेक्स 23,450 से नीचे फिसल गया। इस बीच आखिरी घंटे में दिखी खरीदारी से इंडेक्स 43.40 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,559.95 पर बंद हुआ।
