Get App

Technical View: आठ सत्रों के बाद पहली बार हरे निशान में बंद हुआ निफ्टी, जानें 21 नवंबर को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

Nifty पर राय देते हुए LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि जब तक कि यह 23,350 के स्तर को नहीं तोड़ता तब तक इसमें बुलिश रिवर्सल की संभावना बनी हुई है। इसके विपरीत यदि इंडेक्स 23,500 के स्तर से ऊपर बना रहता है तो यह 23,700-23,800 जोन की ओर बढ़ता हुआ दिख सकता है। ऑप्शन डेटा के मुताबिक शॉर्ट टर्म में निफ्टी 23,000-24,000 के दायरे में दिखाई दे सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 19, 2024 पर 6:52 PM
Technical View: आठ सत्रों के बाद पहली बार हरे निशान में बंद हुआ निफ्टी, जानें 21 नवंबर को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज
Asit C Mehta Investment Intermediates के हृषिकेश येदवे ने कहा कि यदि इंडेक्स 200-डे ईएमए का बचाव करता है, तो इसमें 51,000-51,500 की ओर एक पुलबैक मूव दिख सकता है

Technical View: निफ्टी 19 नवंबर को पिछले लगातार आठ सत्रों में पहली बार हरे निशान में बंद हुआ। लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच भू-राजनीतिक तनाव की खबर से अचानक बाजार में वोलैटिलिटी आ गई। इसके चलते निफ्टी 23,541 के 200-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर बंद होने में नाकामयाब रहा। मंगलवार के सत्र में खरीदारी काफी हद तक ओवरसोल्ड स्थितियों के कारण देखने को मिली। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक इंडेक्स क्लोजिंग बेसिस पर 200-डे ईएमए से नीचे नहीं रहता है तब तक, कुल मिलाकर मंदी की भावना बनी रह सकती है। लिहाजा इसमें 23,200 तक गिरावट की आशंका है। जबकि ऊपरी स्तर पर, 23,800 का स्तर काफी अहम होगा।

निफ्टी आज 23,530 पर खुलने के बाद 23,800 के प्रमुख रेजिस्टेंस की ओर चढ़ गया। लेकिन उच्च स्तर पर कुछ मुनाफावसूली हुई। इसके बाद इंडेक्स अपने दिन के उच्चतम स्तर से 262 अंक टूट गया। लेकिन फिर भी 65 अंक ऊपर 23,519 पर बंद हुआ। इसके परिणामस्वरूप डेली चार्ट पर ग्रेवस्टोन डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न बना। इसे एक मंदी पैटर्न माना जाता है। इंडेक्स ने पिछले दिन के 23,350 के निचले स्तर का बचाव किया।

गुरूवार 21 नवंबर को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

LKP Securities के रूपक डे ने कहा "निफ्टी अपने हाल के निचले स्तर से ऊपर बने रहने में कामयाब रहा। जब तक कि यह 23,350 के स्तर को नहीं तोड़ता तब तक इसमें बुलिश रिवर्सल की संभावना बनी हुई है। इसके विपरीत यदि इंडेक्स 23,500 के स्तर से ऊपर बना रहता है, तो यह 23,700-23,800 जोन की ओर बढ़ता हुआ दिख सकता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें