Technical View: निफ्टी 19 नवंबर को पिछले लगातार आठ सत्रों में पहली बार हरे निशान में बंद हुआ। लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच भू-राजनीतिक तनाव की खबर से अचानक बाजार में वोलैटिलिटी आ गई। इसके चलते निफ्टी 23,541 के 200-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर बंद होने में नाकामयाब रहा। मंगलवार के सत्र में खरीदारी काफी हद तक ओवरसोल्ड स्थितियों के कारण देखने को मिली। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक इंडेक्स क्लोजिंग बेसिस पर 200-डे ईएमए से नीचे नहीं रहता है तब तक, कुल मिलाकर मंदी की भावना बनी रह सकती है। लिहाजा इसमें 23,200 तक गिरावट की आशंका है। जबकि ऊपरी स्तर पर, 23,800 का स्तर काफी अहम होगा।