Get App

Technical View: निफ्टी पहली बार 19,500 के ऊपर हुआ बंद हुआ, अगले हफ्ते कैसी रहेगी निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल

Nifty पर राय देते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी ने वीकली चार्ट पर एक लंबा बुलिश कैंडल बनाया है। ये उच्च स्तर पर बंद हुआ है। सोमवार को फॉलो-थ्रू अपमूव के साथ अपसाइड ब्रेकआउट दिखने पर इसमें और अधिक तेजी आ सकती है। 19,500 के महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस से ऊपर अगला लक्ष्य 19,800 के स्तर पर है। इसमें तत्काल सपोर्ट 19,470 के स्तर पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 14, 2023 पर 7:13 PM
Technical View: निफ्टी पहली बार 19,500 के ऊपर हुआ बंद हुआ, अगले हफ्ते कैसी रहेगी निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल
Bank Nifty पर राय देते हुए Hedged के राहुल के घोष ने कहा कि ये 44,554 पर एक बुलिश हैमर कैंडल के साथ बंद हुआ है। हमें लगता है कि बैंक निफ्टी के मोमेंटम की शुरुआत होगी

आज 14 जुलाई को आखिरी घंटे में बाजार में आये उछाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निफ्टी ने पिछले कई सत्रों की कंसोलिडेशन रेंज (19,300-19,500) को तोड़ दिया। इससे बेंचमार्क निफ्टी पहली बार 19,500 से ऊपर बंद हुआ। इसमें 19,500 कॉल पर शॉर्ट-कवरिंग हुई । मुख्य रूप से आईटी बुल्स के सपोर्ट से इंडेक्स पूरे सत्र में ऊपर बना रहा। जबकि वोलैटिलिटी लगभग ऐतिहासिक स्तर तक नीचे गिर गई। निफ्टी 19,493 पर खुला और पॉजिटिव रूप से सीमित दायरे में रहा। आखिरी घंटे में तेजड़िये और अधिक मजबूत हुए। इससे इंडेक्स 19,595 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। अंत में, इंडेक्स 151 अंक ऊपर 19,564 के नए क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।

एक्सपर्ट्स ने कहा कि अब सपोर्ट बेस पहले के 19,000 से बढ़कर 19,200 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी के लिए अगला रेजिस्टेंस 19,600 और उसके बाद 19,800-20,000 का जोन हो सकता है।

सोमवार को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल

HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा "वीकली चार्ट पर निफ्टी ने एक लंबा बुलिश कैंडल बनाया है। इसने पिछले हफ्ते की मंदी वाली कैंडल को नकार दिया है। ये उच्च स्तर पर बंद हुआ है। इसलिए सोमवार को फॉलो-थ्रू अपमूव के साथ अपसाइड ब्रेकआउट की पुष्टि के बाद बाजार में और अधिक तेजी आने की संभावना है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें