आज 14 जुलाई को आखिरी घंटे में बाजार में आये उछाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निफ्टी ने पिछले कई सत्रों की कंसोलिडेशन रेंज (19,300-19,500) को तोड़ दिया। इससे बेंचमार्क निफ्टी पहली बार 19,500 से ऊपर बंद हुआ। इसमें 19,500 कॉल पर शॉर्ट-कवरिंग हुई । मुख्य रूप से आईटी बुल्स के सपोर्ट से इंडेक्स पूरे सत्र में ऊपर बना रहा। जबकि वोलैटिलिटी लगभग ऐतिहासिक स्तर तक नीचे गिर गई। निफ्टी 19,493 पर खुला और पॉजिटिव रूप से सीमित दायरे में रहा। आखिरी घंटे में तेजड़िये और अधिक मजबूत हुए। इससे इंडेक्स 19,595 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। अंत में, इंडेक्स 151 अंक ऊपर 19,564 के नए क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।