Get App

Technical View: 23600 तक टूट सकता है निफ्टी, Bank Nifty के लिए एक्सपर्ट्स की ये है राय

Technical View: बाजार में आज की गिरावट ने अधिक कमजोरी का संकेत दिया है। दिसंबर में आगामी सत्रों में इंडेक्स 23,600 तक गिर सकता है, जो 200-डे EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) है। इससे नीचे जाने पर इंडेक्स के नवंबर के निचले स्तर 23263 के लेवल तक टूटने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 28, 2024 पर 7:20 PM
Technical View: 23600 तक टूट सकता है निफ्टी, Bank Nifty के लिए एक्सपर्ट्स की ये है राय
आईटी शेयरों में भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में आज तेज गिरावट आई।

Technical View: आईटी शेयरों में भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में आज तेज गिरावट आई। तीन दिन के कंसोलिडेशन के बाद आज BSE सेंसेक्स 1190 अंक टूट गया। वहीं, NIFTY 50 भी 425 अंक लुढ़क गया। 28 नवंबर को डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनने के साथ निफ्टी 24000 के लेवल से नीचे चला गया। इस दौरान निवेशकों के करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

23,600 तक गिर सकता है Nifty

बाजार में आज की गिरावट ने अधिक कमजोरी का संकेत दिया है। दिसंबर में आगामी सत्रों में इंडेक्स 23,600 तक गिर सकता है, जो 200-डे EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) है। इससे नीचे जाने पर इंडेक्स के नवंबर के निचले स्तर 23263 के लेवल तक टूटने की संभावना है। हालांकि, एक्सपर्ट्स के अनुसार ऊपर की ओर 24100 इमिडिएट रेजिस्टेंस के रूप में कार्य कर सकता है।

एक्सपर्ट्स से जानिए आगे की स्ट्रेटेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें