Get App

Technical View: स्मार्ट रिकवरी के बीच सपाट स्तर पर बंद हुआ निफ्टी, जानें 9 जनवरी के लिए इंडेक्सेस के अहम लेवल्स

Nifty पर राय देते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि अभी भी निफ्टी 23,700 के स्तर पर 200-डे ईएमए के अहम लेवल से नीचे है। हालांकि इस सपोर्ट के नीचे तेज ब्रेक डाउन की आशंका नजर नहीं आ रही है। उन्होंने आगे कहा 23,500 के स्तर के करीब से स्मार्ट अपसाइड रिकवरी आने वाले सत्रों में अपसाइड बाउंस आने की संभावना का संकेत दे रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 08, 2025 पर 5:30 PM
Technical View: स्मार्ट रिकवरी के बीच सपाट स्तर पर बंद हुआ निफ्टी, जानें 9 जनवरी के लिए इंडेक्सेस के अहम लेवल्स
निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सेस में 1 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं बैंक निफ्टी 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,835.05 पर बंद हुआ

Technical View: आज 8 जनवरी को अत्यधिक वोलैटाइल सेशन में निफ्टी 50 इंडेक्स 23,496.15 के इंट्राडे लो से रिकवर होकर मामूली नुकसान के साथ बंद हुआ। एफएमसीजी, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और ऑयल एंड गैस शेयरों में एक्शन नजर आया। इंडेक्स शुरुआती बढ़त को कायम रखने में विफल रहा। बाजार के अंत में 18.95 अंक गिरकर 23,688.95 पर बंद हुआ। इससे डेली चार्ट पर छोटा लाल कैंडल बन गया। ओएनजीसी, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एशियन पेंट्स निफ्टी के टॉप गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, ट्रेंट, बजाज ऑटो, अदाणी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस टॉप लूजर्स रहे। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सेस में 1 प्रतिशत की गिरावट आई।

सेक्टोरल इंडेक्सेस में एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, आईटी इंडेक्सेस 0.4-1.5 प्रतिशत बढ़े। जबकि पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, मीडिया, बैंक, ऑटो इंडेक्सेस 0.4-1 प्रतिशत तक गिर कर कारोबार करते नजर आये।

"बुधवार को सत्र के शुरुआती-मध्य भाग में गिरावट के बाद निफ्टी ने निचले स्तर से स्मार्ट अपसाइड रिकवरी दिखाई। इसने दिन के अंत में केवल 18 अंकों की गिरावट दर्ज की। निफ्टी आज पॉजिटिव नोट पर खुला और खुलने के तुरंत बाद इसमें तेजी से गिरावट आई और ये नीचे फिसल गया। HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा, बाजार ने 23496 के स्विंग लो से उबरना शुरू कर दिया है। सत्र के मध्य से रिकवरी शुरू होने के बाद में भी इसमें ऊपर की ओर रिकवरी जारी रही।

कल 9 जनवरी को कैसी रह सकती है निफ्टी की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें