Technical View: आज 8 जनवरी को अत्यधिक वोलैटाइल सेशन में निफ्टी 50 इंडेक्स 23,496.15 के इंट्राडे लो से रिकवर होकर मामूली नुकसान के साथ बंद हुआ। एफएमसीजी, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और ऑयल एंड गैस शेयरों में एक्शन नजर आया। इंडेक्स शुरुआती बढ़त को कायम रखने में विफल रहा। बाजार के अंत में 18.95 अंक गिरकर 23,688.95 पर बंद हुआ। इससे डेली चार्ट पर छोटा लाल कैंडल बन गया। ओएनजीसी, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एशियन पेंट्स निफ्टी के टॉप गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, ट्रेंट, बजाज ऑटो, अदाणी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस टॉप लूजर्स रहे। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सेस में 1 प्रतिशत की गिरावट आई।
