Get App

Technical View: निफ्टी ने वीकली चार्ट पर बनाया Bullish Harami pattern, इंडेक्स में अपसाइड संभव

रूपक डे ने कहा कि हमें लगता है कि शॉर्ट टर्म के लिए ट्रेंड में तेजी रह सकती है। निफ्टी यदि क्लोजिंग बेसिस पर 17,800 से ऊपर टिकता है तो हमारा नजरिया बुलिश रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि ऊपर की तरफ निफ्टी में 18,350 पर रेजिस्टेंस नजर आ रहा है। 18,350 के ऊपर जाने पर निफ्टी 18,600-19,000 की तरफ बढ़ सकता है

Sunil Matkarअपडेटेड Dec 31, 2022 पर 11:34 AM
Technical View: निफ्टी ने वीकली चार्ट पर बनाया Bullish Harami pattern, इंडेक्स में अपसाइड संभव
चंदन तापड़िया ने कहा कि बैंक निफ्टी को 43,250 और 43,500 के स्तर की ओर चढ़ने के लिए 43,034 के स्तर को पार करके वहां टिकना होगा

साल 2022 के आखिरी कारोबारी दिन 30 दिसंबर को निफ्टी ने अपने पिछले दिन की बढ़त को गंवा दिया। ये शुक्रवार को आधा प्रतिशत गिर गया। इसने एक लंबा बियरिश कैंडल बनाया। ये डेली चार्ट पर एक बेयरिश पियर्सिंग (Bearish Piercing) पैटर्न जैसा दिखता है। ये किसी प्रकार की घबराहट का संकेत देता है। दरअसल इसमें जनवरी सीरीज की कमजोर शुरुआत देखने को मिली। एक समय इसने अपने दिन के निचले स्तर 18080 को भी हिट किया। शुक्रवार को इंडेक्स ने 18,100 के लेवल का बचाव किया। कल निफ्टी 86 अंकों की गिरावट के साथ 18,105 पर बंद हुआ। लेकिन 17,780 के स्तर पर सपोर्ट लेने के बाद हफ्त के लिए 1.7 प्रतिशत बढ़ा।

सोमवार 2 जनवरी के लिए निफ्टी पर ट्रेडिंग सलाह

निफ्टी ने डाउनट्रेंड के नीचे या एक अहम सपोर्ट जोन के पास bullish Harami pattern बनाया। यह पैटर्न दो कैंडलस्टिक्स के द्वारा बना।

LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा, "पिछले हफ्ते की गिरावट के मुकाबर इस हफ्ते के दौरान बेंचमार्क निफ्टी में अच्छी रिकवरी हुई। इंडेक्स ने वीकली चार्ट पर एक बुलिश हरामी (Bullish Harami) पैटर्न बनाया है। ये पैटर्न एक बुलिश रिवर्सल का सुझाव देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें