साल 2022 के आखिरी कारोबारी दिन 30 दिसंबर को निफ्टी ने अपने पिछले दिन की बढ़त को गंवा दिया। ये शुक्रवार को आधा प्रतिशत गिर गया। इसने एक लंबा बियरिश कैंडल बनाया। ये डेली चार्ट पर एक बेयरिश पियर्सिंग (Bearish Piercing) पैटर्न जैसा दिखता है। ये किसी प्रकार की घबराहट का संकेत देता है। दरअसल इसमें जनवरी सीरीज की कमजोर शुरुआत देखने को मिली। एक समय इसने अपने दिन के निचले स्तर 18080 को भी हिट किया। शुक्रवार को इंडेक्स ने 18,100 के लेवल का बचाव किया। कल निफ्टी 86 अंकों की गिरावट के साथ 18,105 पर बंद हुआ। लेकिन 17,780 के स्तर पर सपोर्ट लेने के बाद हफ्त के लिए 1.7 प्रतिशत बढ़ा।