Technical View : निफ्टी ने बनाया लॉन्ग बेयरिश कैंडल, शुक्रवार को कैसा रह सकता है मार्केट का मिजाज

चंदन तापड़िया ने कहा बैंकिंग इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बेयरिश कैंडल बनाया। आने वाले सत्रों में इसमें कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। जब तक यह 43,750 के स्तर से नीचे टिका रहता है। इसमें 43,250 और 43,000 के स्तर तक कमजोरी देखने को मिल सकती है। जबकि ऊपर की तरफ इसमें 43,750 और 44,000 के स्तर पर रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है

अपडेटेड Dec 15, 2022 पर 5:43 PM
Story continues below Advertisement
संतोष मीणा ने कहा निफ्टी में 18,325-18,250 पर तत्काल सपोर्ट जोन नजर आ रहा है। ये लेवल टूटने के बाद 18,100 और 18,000 अगला महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल होगा

निफ्टी ने अपनी पिछले तीन दिनों के बढ़त को गंवा दिया। आज वीकली एक्सपायरी 15 दिसंबर के दिन ये अपनी बढ़त का कायम नहीं रख पाया। निफ्टी आज 18,350 के साप्ताहिक निचले स्तर के आस-पास सपोर्ट लेते हुए एक प्रतिशत से अधिक नुकसान के साथ बंद हुआ। इसका ये मूव आने वाले सत्र में महत्वपूर्ण हो सकता है। फेडरल रिजर्व द्वारा 50 बीपीएस की दर वृद्धि अपेक्षित थी। लेकिन दरों में अधिक बढ़ोतरी के संकेत ने वैश्विक शेयर बाजारों में बिकवाली का दबाव बनाया। आज निफ्टी 18,614 पर खुला। इसके बाद पूरे सत्र के दौरान दिन के निचले स्तर 18,388 पर दबाव में रहा। बाजार के आखिर में इंडेक्स 245 अंक गिरकर 18,415 पर बंद हुआ।

Swastika Investmart के संतोष मीणा शुक्रवार के लिए निफ्टी पर राय

Swastika Investmart के संतोष मीणा ने कहा "तकनीकी रूप से निफ्टी ने एक बड़े रेड बार के साथ 20-डीएमए (18,576) के नीचे बंद हुआ। ये इसमें एक मंदी का संकेत दे रहा है। हालांकि 18,325-18,250 पर तत्काल सपोर्ट जोन नजर आ रहा है। इस जोन को बुल्स बचाने की कोशिश करेंगे। ये लेवल टूटने के बाद 18,100 और 18,000 अगला महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल होगा।"


इसके ऊपर की तरफ के मूव के लिए मीणा ने कहा कि 20-डीएमए अब एक मुख्य रेजिस्टेंस के रूप में काम करेगा। इसके ऊपर बेयरिश सेटअप समाप्त हो जाएगा। तब बाजार अपनी तेजी की गति को फिर से शुरू कर सकता है। बाजार एक्सपर्ट ने कहा कि 18,730-18,800-18,888 अगला रेजिस्टेस स्तर होगा।

छोटे पीएसयू बैंकिंग स्टॉक ने 1 महीने में दिया 100% से ज्यादा रिटर्न, क्या इनमें अभी भी बचा है दम-खम

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया की शुक्रवार के लिए बैंक निफ्टी पर राय

आज बैंक निफ्टी 43,940 पर निचले स्तर पर खुलने के बाद वोलैटाइल हो गया। इसके बाद भी मोटे तौर पर 44,000 अंक पर टिका रहा। लेकिन सुबह के सौदों के बाद में उस महत्वपूर्ण स्तर को तोड़ दिया। ये एक समय गिरकर 43,379 के लेवल तक फिसल गया। बाजार बंद होने के समय 551 अंक नीचे 43,498 के स्तर पर बंद हुआ।

बैंकिंग इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बेयरिश कैंडल बनाया। इसके अपट्रेंड में इसने इवनिंग स्टार पैटर्न भी बनाया। ये पैटर्न आने वाले सत्रों में और कमजोरी का संकेत देता है। मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने कहा "जब तक यह 43,750 के स्तर से नीचे टिका रहता है। इसमें 43,250 और 43,000 के स्तर तक कमजोरी देखने को मिल सकती है। वहीं ऊपर की तरफ इसमें 43,750 और 44,000 के स्तर पर रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

Sunil Matkar

Sunil Matkar

First Published: Dec 15, 2022 5:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।