बुल्स ने 4 मई को प्रतिशोध के साथ वापसी की। निफ्टी 50 ने एक दिन के मामूली करेक्शन के बाद लगभग एक प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। एफओएमसी ने फेड फंड्स रेट में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की। इससे रेट हाइक साइकिल में संभावित ठहराव के संकेत भी मिले। इंडेक्स शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद मजबूत हुआ। बाद के कारोबार में ये ऊपर की ओर बढ़ता गया। इसने 18,267.45 का इंट्राडे हाई भी हिट किया। बाजार के आखिर में यह 166 अंकों की बढ़त के साथ 18,256 पर बंद हुआ। जो पिछले साल 20 दिसंबर के बाद का उच्चतम क्लोजिंग लेवल है। इसने डेली चार्ट पर हायर हाई, हायर लो फॉर्मेशन के साथ लंबा बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।