Credit Cards

Technical View : निफ्टी के कंसोलिडेट होने की संभावना, अगला तत्काल टारगेट होगा 17500

LKP Securities के रूपक डे ने कहा बैंक निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन बैंक निफ्टी कर रहा है। इस हफ्ते की शुरुआत कंट्रोल्ड पॉजिटिविटी के साथ हुई है। वहीं ट्रेडर्स एमपीसी बैठक से पहले संभलकर ट्रेड करते नजर आये। इंडेक्स 40,000 से ऊपर जब तक बना रहेगा इसमें तब तक ट्रेंड पॉजिटिव बना रहेगा

अपडेटेड Apr 03, 2023 पर 8:18 PM
Story continues below Advertisement
गेडिया ने निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि इंडेक्स में कंसोलिडेशन का इस्तेमाल नए लॉन्ग बनाने के लिए किया जाना चाहिए। इसमें ऊपर की तरफ तक्काल अल्पकालिक लक्ष्य 17,500 पर दिख रहा है

निफ्टी आज यानी कि 3 अप्रैल को अस्थिर ट्रेड में मामूली रूप से उच्च स्तर पर बंद हुआ। ऑटो बिक्री के आंकड़े और मैन्युफैक्चरिंग डेटा तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंचने के चलते बेंचमार्क इंडेक्स 0.22 प्रतिशत बढ़कर 17,398 पर बंद हुआ। वहीं आज इंडेक्स उच्च खुला लेकिन आईटी और एफएमसीजी शेयरों में देखी गई बिकवाली के चलते अपनी बढ़त को गंवा दिया। इसने 17,398 पर बंद होने से पहले रेंजबाउंड मूवमेंट (17,428-17,312) देखा। जिससे डेली चार्ट पर लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक स्मॉल बॉडी निगेटिव कैंडल बन गई। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी नजर आई।

बुधवार 5 अप्रैल को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल

Sharekhan by BNP Paribas के जतिन गेडिया ने कहा "निफ्टी में आज कंसोलिडेशन दिखा। ये मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर पूरे दिन के लिए निफ्टी 17,310–17,430 के क्षेत्र में कंसोलिडेट हुआ। जहां महत्वपूर्ण Fibonacci retracement लेवल (17,429) और 40- डे मूविंग एवरेज (17,406) नजर आया है।"


पिछले कुछ सत्रों में तेज गति के बाद, कंसोलिडेशन होना एक स्वस्थ संकेत है। ये उन लोगों के लिए प्रवेश करने का अवसर प्रदान करता है जो चूक गए हैं। आवरली मोमेंटम इंडिकेटर ने एक निगेटिव क्रॉसओवर को ट्रिगर किया है। ये एक बिकवाली का संकेत है ऐसा उन्होंने कहा।

गेडिया ने कहा कि कुल मिलाकर अपट्रेंड भले ही बरकरार है। इसमें कंसोलिडेशन का उपयोग नए लॉन्ग लेने के लिए किया जाना चाहिए। ऊपर की तरफ तत्काल अल्पकालिक लक्ष्य 17,500 पर नजर आ रहा है।

आज की बढ़त को ऑटो और बैंकिंग शेयर्स का सपोर्ट मिला। जबकि एफएमसीजी, मेटल, बिजली, तेल और गैस और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी शेयरों में बिकवाली देखी गई।

बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई खरीदारी, निवेशक होंगे मालामाल

बुधवार 5 अप्रैल को कैसी रहेगी बैंक निफ्टी की चाल

निफ्टी बैंक इंडेक्स लगभग 40,700 पर खुला। ये ऊपर की तरफ 40,857 और नीचे की तरफ 40,535 की रेंज में कारोबार करता रहा।

LKP Securities के रूपक डे ने कहा "बैंक निफ्टी पिछले कुछ दिनों से निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। हालांकि हफ्ते की शुरुआत नियंत्रित पॉजिटिविटी के साथ हुई है। एमपीसी बैठक से पहले ट्रेडर्स संभलकर ट्रेड करते नजर आये। जब तक इंडेक्स 40,000 से ऊपर बना रहेगा तब तक इसमें ट्रेंड पॉजिटिव बना रहेगा।"

रूपक ने कहा कि ऊपर की तरफ इसमें तत्काल रेजिस्टेंस 41,000 पर नजर आ रहा है। इसके ऊपर इंडेक्स अल्पावधि में 42,000 की ओर बढ़ सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।