Get App

Technical View: निफ्टी के 22,800 तक गिरने की आशंका, बैंक निफ्टी 47,870 के स्तर को तोड़ता है तो मार्केट में दिख सकता है खून-खराबा

Nifty की चाल पर मंगलवार 14 जनवरी के लिए राय देते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी न कहा कि निफ्टी का अंडरलाइंग ट्रेंड कमजोर बना हुआ है। निफ्टी 22,800-22,700 के स्तर के अगले निचले सपोर्ट लेवल की ओर बढ़ रहा है। शेट्टी ने कहा कि 23,350 तक कोई भी पुलबैक उछाल में बिकवाली (sell-on-rise) का मौका हो सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 13, 2025 पर 6:30 PM
Technical View: निफ्टी के 22,800 तक गिरने की आशंका, बैंक निफ्टी 47,870 के स्तर को तोड़ता है तो मार्केट में दिख सकता है खून-खराबा
Bank Nifty पर Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने कहा कि जब तक बैंकिंग इंडेक्स 48,500 जोन से नीचे रहेगा। इसमें कमजोरी 47,500 तक बढ़ सकती है

Technical View: निफ्टी 50 को आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी राहत नहीं मिली। पिछले सप्ताह 2.4 प्रतिशत की गिरावट के बाद 13 जनवरी को इसमें 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई। नवंबर के निचले स्तर 23,260 से नीचे फिसलने के बाद इंडेक्स ने 61.8% फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर को निर्णायक रूप से तोड़ दिया है। ये आगे की कमजोरी का संकेत दे रहा है। मोमेंटम और मूविंग एवरेजेज सहित सभी टेक्निकल इंडिकेटर्स के मुताबिक बेयर्स दलाल स्ट्रीट पर मजबूत नियंत्रण बनाए हुए हैं। बाजार की वोलैटिलिकी का मापक, इंडिया VIX, सात हफ्ते के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इससे एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि बेंचमार्क निफ्टी 22,800 की ओर अपनी गिरावट जारी रख सकता है। इसके बाद 22,350 (78.6% फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर) तक फिसल सकता है।

हालांकि, बाजार एनालिस्ट्स के अनुसार यदि शॉर्ट-कवरिंग के कारण बाउंस-बैक होता है, तो इसमें तत्काल रेजिस्टेंस 23,350 के आसपास दिख सकता है। उसके बाद 23,600 के आसपास रेजिस्टेंस होने की संभावना है।

बाजार में बिकवाली बढ़ाने वाले फैक्टर्स

बाजार में बिकवाली के दबाव के लिए कई फैक्टर्स जिम्मेदार रहे। इनमें अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में बढ़ोतरी, भारतीय रुपये की कमजोरी, एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) की लगातार बिकवाली, तेल की बढ़ती कीमतें और अगले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प के आगमन से पहले की सावधानी शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें