Technical View: निफ्टी 50 को आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी राहत नहीं मिली। पिछले सप्ताह 2.4 प्रतिशत की गिरावट के बाद 13 जनवरी को इसमें 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई। नवंबर के निचले स्तर 23,260 से नीचे फिसलने के बाद इंडेक्स ने 61.8% फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर को निर्णायक रूप से तोड़ दिया है। ये आगे की कमजोरी का संकेत दे रहा है। मोमेंटम और मूविंग एवरेजेज सहित सभी टेक्निकल इंडिकेटर्स के मुताबिक बेयर्स दलाल स्ट्रीट पर मजबूत नियंत्रण बनाए हुए हैं। बाजार की वोलैटिलिकी का मापक, इंडिया VIX, सात हफ्ते के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इससे एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि बेंचमार्क निफ्टी 22,800 की ओर अपनी गिरावट जारी रख सकता है। इसके बाद 22,350 (78.6% फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर) तक फिसल सकता है।