Get App

Technical View: निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब जाकर फिसला, अगले हफ्ते कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

Nifty पर Sharekhan by BNP Paribas के जतिन गेडिया ने कहा कि कुल मिलाकर अपट्रेंड अभी भी बरकरार है। हमारा मानना ​​है कि यह गिरावट ट्रेंड रिवर्सल नहीं बल्कि एक पुलबैक है। निफ्टी में 19,677 - 19,700 का लेवल एक अहम सपोर्ट जोन के रूप में काम करेगा। ऊपर की ओर 19,880 - 19,900 एक तत्काल रेजिस्टेंस जोन के रूप में नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 22, 2023 पर 1:48 PM
Technical View: निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब जाकर फिसला, अगले हफ्ते कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज
Bank Nifty पर LKP Securities के कुणाल शाह ने कहा कि इसमें ऊपरी रेजिस्टेंस 46,350-46,400 के स्तर पर नजर आ रहा है। इस रेजिस्टेंस को पार करने पर यह आगे बढ़ने का संकेत दे सकता है

पिछले लगातार सात सत्रों में पहली बार 21 जुलाई को निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक के नुकसान के साथ नीचे आ गया। टेक्नोलॉजी शेयरों में मुख्य रूप से नतीजों के बाद इंफोसिस में भारी गिरावट के कारण निफ्टी फिसल गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर के पूरे साल के रेवन्यू ग्रोथ गाइडेंस को कम करने का भी बाजार पर असर हुआ। हालिया तेजी के बाद अन्य शेयरों में भी मुनाफावसूली देखी गई। बाजार पार्टिसिपेंट्स को शुरुआत में 20,000 के लेवल की उम्मीद थी क्योंकि यह उस अंक से कुछ ही अंक दूर था। लेकिन इंफोसिस ने खेल बिगाड़ दिया। निफ्टी 19,800 पर खुला और 19,700 के स्तर तक फिसल गया। अंत में इंडेक्स 234 अंक या 1.17 प्रतिशत गिरकर 19,745 पर आ गया। इसने डेली चार्ट पर बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। कुछ हफ्तों में पहली बार 5-डे EMA (19,769) से नीचे टूट गया।

एक्सपर्ट्स ने कहा कि इंडेक्स को 19,700 पर सपोर्ट मिलने की संभावना है। यदि उक्त सपोर्ट टूट जाता है, तो 19,350 का लेवल अहम सपोर्ट जोन हो सकता है। जबकि रेजिस्टेंस 19,800-20,000 के जोन पर बना हुआ है।

अगले हफ्ते सोमवार 24 जुलाई को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल

Sharekhan by BNP Paribas के जतिन गेडिया ने कहा "डेली चार्ट पर हम देख सकते हैं कि निफ्टी 19,680 - 19,700 के क्षेत्र पर बना हुआ है। जहां 19,361 - 19,992 से वृद्धि के लिए 50 प्रतिशत Fibonacci retracement level (19,677) के रूप में सपोर्ट मिल रहा है। यहां 40-hour moving average नजर आ रहा है। वर्तमान तेजी के दौरान, 40-hour average ने हमेशा बिक्री के दबाव को एब्जॉर्ब किया है। अप मूव का एक नया चरण शुरू करने के लिए इसे कायम रखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें