Technical View: 19 सितंबर को बाजार में रिकॉर्ड तेजी जारी रही। निफ्टी आज पहली बार 25,600 के पार पहुंच गया। यह मूव अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अपनी नीतिगत दरों में अपेक्षा से अधिक कटौती करने तथा भविष्य में और कटौती के संकेत देने के बाद देखने को मिला। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों को नजरअंदाज करते हुए, निफ्टी इंडेक्स 19 सितंबर को खुलते ही नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। हालांकि,जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया छोटे-मझोले शेयरों में बिकवाली के बीच बाजार ऊपर से फिसल गया और अंत में निफ्टी 38.25 अंक या 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 25,415.80 पर बंद हुआ और इसने एक शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।
