Technical View: पिछले कुछ सत्रों में देखे गए तेज करेक्शन के बाद निफ्टी 50 में 7 जनवरी को बढ़त देखने को मिली। ये मुख्य रूप से शॉर्ट-कवरिंग के कारण देखने को मिली। इंडेक्स 23,700 के 200-डे EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर बंद हुआ। लेकिन इस स्तर की स्थिरता 23,900-24,000 के जोन की ओर आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि इसके नीचे निर्णायक गिरावट इंडेक्स को 7 जनवरी के निचले स्तर (23,550) पर वापस खींच सकती है। निफ्टी 23,680 पर खुला और पूरे सत्र के दौरान पॉजिटिव जोन में रहकर 23,800 के करीब पहुंच गया। इंडेक्स 92 अंक ऊपर चढ़कर 23,708 पर बंद हुआ। इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक छोटा बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये पैटर्न इनसाइड बार पैटर्न जैसा दिखता है।
