Get App

Technical View: तेज गिरावट के एक दिन बाद निफ्टी में आज दिखी तेजी, जानें 8 जनवरी को कैसा रहेगा मार्केट का मूड

Nifty पर राय देते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि इसके लिए शॉर्ट टर्म रुझान कमजोर बना हुआ है। आज मंगलवार को अपसाइड उछाल तेजड़ियों की वापसी के लिए थोड़ा पॉजिटिव फैक्टर हो सकता है। इंडेक्स में तत्काल रेजिस्टेंस 23,800 पर है। इस रेजिस्टेंस पर एक अपसाइड ब्रेकआउट शॉर्ट टर्म में इसको और ऊपर की तरफ ले जा सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 07, 2025 पर 6:01 PM
Technical View: तेज गिरावट के एक दिन बाद निफ्टी में आज दिखी तेजी, जानें 8 जनवरी को कैसा रहेगा मार्केट का मूड
Bank Nifty पर राय देते हुए Asit C Mehta Investment के हृषिकेश येदवे ने कहा इंडेक्स के 49,750 से ऊपर टिकने से शॉर्टटर्म पुलबैक की उम्मीद की जा सकती है

Technical View: पिछले कुछ सत्रों में देखे गए तेज करेक्शन के बाद निफ्टी 50 में 7 जनवरी को बढ़त देखने को मिली। ये मुख्य रूप से शॉर्ट-कवरिंग के कारण देखने को मिली। इंडेक्स 23,700 के 200-डे EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर बंद हुआ। लेकिन इस स्तर की स्थिरता 23,900-24,000 के जोन की ओर आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि इसके नीचे निर्णायक गिरावट इंडेक्स को 7 जनवरी के निचले स्तर (23,550) पर वापस खींच सकती है। निफ्टी 23,680 पर खुला और पूरे सत्र के दौरान पॉजिटिव जोन में रहकर 23,800 के करीब पहुंच गया। इंडेक्स 92 अंक ऊपर चढ़कर 23,708 पर बंद हुआ। इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक छोटा बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये पैटर्न इनसाइड बार पैटर्न जैसा दिखता है।

तकनीकी रूप से, बाजार का यह एक्शन एक तीव्र कमजोरी के बाद ऊपर की ओर उछाल के प्रयास का संकेत दे रहा है।

कल 8 जनवरी को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म रुझान कमजोर बना हुआ है। इसके मोमेंटम इंडिकेटर RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) और MACD (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस) अभी भी निगेटिव जोन में हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें