Technical View: निफ्टी 50 ने एक बार फिर मजबूत गैप-अप ओपनिंग दिखाई। इसके साथ ही 2025 में अब तक की सबसे बड़ी सिंगल डे रैली दर्ज की। ये रैली 15 अप्रैल को प्री-लिबरेशन डे के स्तर पर पहुंच गई। पिछले पांच दिनों में इंडेक्स में लगभग 1,600 अंकों की वृद्धि हुई। ये इस साल के नए निचले स्तर से तेजी से उछला। यह मूवमेंट बढ़ते आशावाद का संकेत दे रहा है क्योंकि टैरिफ जोखिम धीरे-धीरे कम होते दिख रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ टेक्निकल आइटम्स में छूट दी है और ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए संभावित छूट का संकेत दिया है। इसके अतिरिक्त, वोलैटिलिटी इंडेक्स में भारी गिरावट ने बुल्स का विश्वास और बढ़ा दिया है।
