Get App

Technical View: निफ्टी में दिखी इस साल की सबसे बड़ी सिंगल डे रैली, जानें 16 अप्रैल को कैसा रह सकता है मार्केट का मूव

Nifty की चाल पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी की निकट अवधि की तेजी बरकरार है। इसमें अगले 1-2 हफ्ते में 23,650 और 23,870 के आसपास अगले अपसाइड लक्ष्य देखने को मिलेंगे। इसमें तत्काल सपोर्ट 23,200 पर दिख रहा है। वहीं वीकली ऑप्शन डेटा के मुताबिक निफ्टी को आने वाले सत्रों में 23,500 और 24,000 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 6:39 PM
Technical View: निफ्टी में दिखी इस साल की सबसे बड़ी सिंगल डे रैली, जानें 16 अप्रैल को कैसा रह सकता है मार्केट का मूव
Bank Nifty पर Lakshmishree Investments के अंशुल जैन ने कहा कि इसमें 52,675 पर तत्काल रेजिस्टेंस दिख रहा है। यदि मोमेंटम बना रहता है, तो अगला तार्किक अपसाइड लक्ष्य 53,888 का वीकली स्विंग हाई रहेगा

Technical View: निफ्टी 50 ने एक बार फिर मजबूत गैप-अप ओपनिंग दिखाई। इसके साथ ही 2025 में अब तक की सबसे बड़ी सिंगल डे रैली दर्ज की। ये रैली 15 अप्रैल को प्री-लिबरेशन डे के स्तर पर पहुंच गई। पिछले पांच दिनों में इंडेक्स में लगभग 1,600 अंकों की वृद्धि हुई। ये इस साल के नए निचले स्तर से तेजी से उछला। यह मूवमेंट बढ़ते आशावाद का संकेत दे रहा है क्योंकि टैरिफ जोखिम धीरे-धीरे कम होते दिख रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ टेक्निकल आइटम्स में छूट दी है और ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए संभावित छूट का संकेत दिया है। इसके अतिरिक्त, वोलैटिलिटी इंडेक्स में भारी गिरावट ने बुल्स का विश्वास और बढ़ा दिया है।

आज यानी कि मंगलवार को निफ्टी 500 से ज़्यादा अंक बढ़कर 23,368 पर खुला। ये लेवल इसका इंट्राडे हाई भी रहा। पूरे सत्र के दौरान इंडेक्स मजबूत रहा और दिन के उच्चतम स्तर 23,329 के करीब बंद हुआ। 2 अप्रैल के बाद से इंडेक्स उच्चतम क्लोजिंग लेवल 500 अंक (2.19 प्रतिशत) की बढ़त के साथ, नवंबर 2024 के बाद से सबसे बड़ी सिंगल डे रैली को चिह्नित करता है।

बुधवार 16 अप्रैल को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

एक्सपर्ट्स के अनुसार, इंडेक्स के अब आगामी सत्रों में 23,550-23,600 रेंज की ओर बढ़ने की संभावना है। इसमें 23,900 एक महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस है। इसमें नीचे की ओर, सपोर्ट 23,300 पर नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें