Vantara news : लुप्तप्राय प्रजातियों के ट्रेड की निगरानी करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था CITES ने उज्बेकिस्तान में 79वीं स्थायी समिति की बैठक से पहले सितंबर में भारत के दौरे के बाद वंतारा में पशु-देखभाल मानकों और भारत के नियामक ढांचे की मजबूती की प्रशंसा की है। CITES ने वंतारा पर जारी अपनी रिपोर्ट में इसके उन्नत बुनियादी ढांचे, पशु चिकित्सा सुविधाओ और वंतारा की दो इकाइयों (ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर और राधा कृष्ण मंदिर हाथी कल्याण ट्रस्ट)में अपनाए जा रहे कंजरवेशन-फर्स्ट नजरिए पर प्रकाश डाला है।
