Get App

Technical View: ट्रंप के टैरिफ वार से निफ्टी 23,400 से नीचे फिसला, जानें 11 फरवरी को कैसा रह सकता है मार्केट का मिजाज

Nifty पर राय देते हुए प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा इंडेक्स एक मजबूत बेयरिश कैंडलस्टिक के साथ 23,500 के अपने प्रमुख सपोर्ट स्तर को निर्णायक रूप से तोड़ चुका है। ये अब 23,240 के अगले सपोर्ट स्तर की ओर बढ़ने का संकेत दे रहा है। इस बीच इंडेक्स में रेजिस्टेंस का स्तर गिर कर 23,465 तक कम हो गया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 10, 2025 पर 7:04 PM
Technical View: ट्रंप के टैरिफ वार से निफ्टी 23,400 से नीचे फिसला, जानें 11 फरवरी को कैसा रह सकता है मार्केट का मिजाज
Bank Nifty पर राय देते हुए लक्ष्मीश्री इनवेस्टमेंट के अंशुल जैन ने कहा कि इसमें 50,200 से ऊपर एक निर्णायक कदम आगे के मोमेंटम को और बढ़ा सकता है

Technical View: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के ताजा टैरिफ चेतावनी ने भारतीय इक्विटी बाजार को हिलाकर रख दिया। बेंचमार्क इंडेक्स 10 फरवरी को चौथे दिन निचले स्तर पर बंद हुए। निफ्टी 23,300 के करीब पहुंच गया। राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले कहा था कि वह अमेरिका में सभी स्टील और एल्यूमीनियम आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाएंगे। निफ्टी 50 इंडेक्स में कमजोर शुरुआत के बाद बिकवाली बढ़ गई। लेकिन बैंकिंग शेयरों में रिकवरी से कुछ इंट्राडे गिरावट को कम करने में मदद मिली। अंत में, निफ्टी 0.76 प्रतिशत या 178.35 अंक की गिरावट के साथ 23,381.60 पर बंद हुआ। चार्टिस्टों ने कहा कि आज की गिरावट संभावित रूप से निफ्टी 50 को 23,240 के अगले सपोर्ट की ओर गिरा सकती है।

ब्रॉडर इंडेक्सेसे ने बेंचमार्क से कमजोर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप प्रत्येक में 2 प्रतिशत की गिरावट आई।

ट्रेंट, पावर ग्रिड कॉर्प, टाटा स्टील, टाइटन कंपनी, ओएनजीसी निफ्टी पर टॉप लूजर्स स्टॉक्स में से थे। जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स टॉप गेनर्स स्टॉक्स रहे।

मंगलवार 11 फरवरी को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें