Get App

Technical View: RBI के सरप्राइज मूव से निफ्टी में बना लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैर्टन, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

निफ्टी पर Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया ने कहा कि निफ्टी में अगले सप्ताह भी यह मोमेंटम जारी रहेगा। उनके अनुसार शॉर्ट टर्म नजरिये से निफ्टी 25,100-25,354 की ओर बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि इसमें सपोर्ट 24,800-24,750 के जोन में नजर आ रहा है। वीकली ऑप्शन डेटा के मुताबिक 25,000 का स्तर निफ्टी में आगे की दिशा के लिए एक अहम जोन है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 07, 2025 पर 1:21 PM
Technical View: RBI के सरप्राइज मूव से निफ्टी में बना लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैर्टन, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज
बैंक निफ्टी पर मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने कहा कि अब इसे 57,000 के नए लाइफ हाई जोन और फिर 57,250 के स्तर की ओर बढ़ने के लिए 56,250 के जोन से ऊपर टिकना होगा

Technical View: RBI के शुक्रवार के आश्चर्यजनक कदम के बाद निफ्टी 50 में तेजी आई। इससे 6 जून को सत्र के आगे बढ़ने के साथ ही निफ्टी में तेजी देखी गई। इंडेक्स में एक प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई, जो 15 मई के बाद से एक दिन में सबसे अधिक बढ़त रही। इससे यह 25,000 अंक से ऊपर बंद हुआ, जो तीन सप्ताह का इसका उच्चतम स्तर रहा। इंडेक्स निर्णायक रूप से शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज (10- और 20-डे ईएमए) और बोलिंगर बैंड की मिडलाइन से ऊपर आ गया। यह उच्च स्तर पर 24,500-25,100 के रेंज को तोड़ने के कगार पर भी है।

यदि इंडेक्स 25,100 को पार कर जाता है और ऊपर बना रहता है, तो 25,350 और उसके बाद 25,500 की ओर तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि इसमें कुछ कंसोलिडेशन से इनकार नहीं किया जा सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, तत्काल सपोर्ट 24,900-24,800 के स्तर पर नजर आ रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने आर्थिक ग्रोथ को सहारा देने के लिए रेपो दर में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती कर इसे 5.5 प्रतिशत कर दिया है। मुद्रास्फीति 4 प्रतिशत के लक्ष्य से काफी नीचे बनी हुई है। बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए आरबीआई ने नकद आरक्षित अनुपात में भी 100 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती कर इसे 3 प्रतिशत कर दिया है।

अगले हफ्ते कैसी रह सकती है Nifty की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें