Technical View: निफ्टी, सेंसेक्स में बड़ी गिरावट से सोमवार का दिन रहा खराब, जानें मंगलवार को बाजार में मंगल होगा या अमंगल

Nifty की चाल पर राय देते हुए कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने कहा कि बाजार का शॉर्ट टर्म नजरिया अभी भी कमजोर बना हुआ है। मौजूदा बाजार का माहौल बेहद अस्थिर और अनिश्चित है। शॉर्ट टर्म में 22,000 पर नजर रखना अहम होगा। "अगर बाजार इस स्तर से ऊपर कारोबार करने में सफल होता है, तो पुलबैक फॉर्मेशन 22,500-22,600 तक जारी रह सकता है। दूसरी तरफ, 22,000/21,744 के टूटने पर बाजार 21,800 तक फिर से फिसल सकता है

अपडेटेड Apr 07, 2025 पर 6:45 PM
Story continues below Advertisement
Bank Nifty की चाल पर राय देते हुए मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने कहा कि इंडेक्स जब तक 50,250 के जोन से नीचे रहता है, तब तक 49,500, फिर 49,000 के स्तर फिसल सकता है। इसमें ऊपर की ओर रेजिस्टेंस 50,250, फिर 50,500 के स्तर पर दिख सकता है

Technical View: आज बाजार में दिन के निचले स्तर से रिकवरी के बावजूद मंदड़ियों ने बाजार पर अपना कड़ा नियंत्रण बनाए रखा। इससे बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 7 अप्रैल को 3 प्रतिशत से अधिक नीचे फिसल गया। सभी सेक्टर्स में बिकवाली का दबाव देखा गया। वैश्विक स्तर पर प्रमुख इक्विटी बाजारों पर भारत की तुलना में ज्यादा असर दिखाई दिया। यह देखते हुए कि VIX 10 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया है, एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि शॉर्ट टर्म में बाजार का सेंटीमेंट्स कमजोर रहने की उम्मीद है। उनके अनुसार, 22,000 इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट लेवल है। उसके बाद 21,744 (सोमवार का निम्न स्तर) है, जो एक महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर है। हालांकि, आगे की रिकवरी के मामले में, 22,500 तत्काल रेजिस्टेंस लेवल है, उसके बाद 22,850 पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।

निफ्टी की 21,758 पर तेज गैप-डाउन ओपनिंग के बाद इसमें 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। हालांकि, यह 743 अंक या 3.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,162 पर बंद होने से पहले दिन के निचले स्तर से लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट को रिकवर करने में कामयाब रहा। इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया, क्योंकि इसकी क्लोजिंग शुरुआती स्तरों से ऊपर रही।

सभी शॉर्ट-से-मीडियम टर्म के मूविंग एवरेज (5, 10, 20 और 50-डे ईएमए) नीचे की ओर झुक गये। जबकि मोमेंटम इंडिकेटर, RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स), 33.69 जोन में गिर गया। MACD (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस) ने भी नकारात्मक क्रॉसओवर दिया है।


250 रुपये टूट सकता है ये दिग्गज ऑटो स्टॉक, एक दो दिनों में मुनाफे के लिए डीलर्स ने आज इन दो शेयरों में कराई जोरदार बिकवाली

मंगलवार 8 अप्रैल को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान के अनुसार, बाजार का शॉर्ट टर्म नजरिया अभी भी कमजोर बना हुआ है। उनका मानना ​​है कि मौजूदा बाजार का माहौल बेहद अस्थिर और अनिश्चित है। इसलिए, उन्होंने सलाह दी कि ट्रेडर्स निकट भविष्य में सतर्क रुख अपनाना पसंद कर सकते हैं।

उन्हें लगता है कि शॉर्ट टर्म में 22,000 पर नजर रखना अहम होगा। "अगर बाजार इस स्तर से ऊपर कारोबार करने में सफल होता है, तो पुलबैक फॉर्मेशन 22,500-22,600 तक जारी रह सकता है।"

दूसरी तरफ, 22,000/21,744 के टूटने पर इसमें और भी कमजोरी आ सकती है। उन्होंने कहा कि इस स्तर से नीचे, बाजार 21,800 तक फिर से फिसल सकता है। इसमें अतिरिक्त कमजोरी जारी रह सकती है, जो संभावित रूप से इंडेक्स को 21,650 तक नीचे खींच सकती है।

उपरोक्त ऑप्शन डेटा से पता चलता है कि निफ्टी 50 शॉर्ट टर्म में 21,500-23,000 की व्यापक ट्रेडिंग रेंज कारोबार करता हुआ दिख सकता है।

Market outlook : Sensex-Nifty में दिखी 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल

मंगलवार 8 अप्रैल को कैसी रह सकती है Bank Nifty की चाल

बैंक निफ्टी भी भारी दबाव में दिखाई दिया। जो तेज गैप-डाउन ओपनिंग के बाद 1,643 अंक या 3.2 प्रतिशत गिरकर 49,860 पर बंद हुआ। इंडेक्स ने डेली चार्ट पर अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडल भी बनाया। ये उच्च स्तरों पर दबाव का संकेत देता है। सोमवार की गिरावट के साथ, इंडेक्स सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से काफी नीचे कारोबार कर रहा था।

मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने कहा, "इंडेक्स अपने 200-डे ईएमए से ऊपर रहने में नाकामयाब रहा है। इसने डेली स्केल पर एक रेंज ब्रेकडाउन दिया है। अब, जब तक यह 50,250 के जोन से नीचे रहता है, तब तक 49,500, फिर 49,000 के स्तर पर कुछ कमजोरी देखी जा सकती है। ऊपर की ओर इसमें रेजिस्टेंस 50,250, फिर 50,500 के स्तर पर देखने को मिल सकता है।"

इस बीच, बाजार में उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX 65.7 प्रतिशत बढ़कर 22.79 पर पहुंच गया। ये 4 जून 2024 के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। इससे तेजड़ियों के लिए काफी असुविधा पैदा हो गई।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

Nifty 50,NSE Nifty,Bank Nifty,Technical View,Nifty Bull Candle, निफ्टी 50, एनएसई निफ्टी, बैंक निफ्टी, तकनीकी दृश्य, निफ्टी बुल कैंडल

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 07, 2025 6:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।