Tejas Networks Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयर बुधावर को अपने एक साल के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 9 फीसदी की तेजी आई और इसने एनएसई पर 888.80 रुपये का अपना नया उच्च स्तर छुआ। हालांकि बाद के कारोबार में इसके शेयरों में थोड़ी गिरावट आई और कारोबार के अंत में यह 7.47% की तेजी के साथ 873.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब वह अपने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली है। पिछले 7 कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों में करीब 24 फीसदी की तेजी आई है।