Get App

Tejas Networks Shares: तिमाही नतीजों से पहले रॉकेट बना टाटा ग्रुप का यह शेयर, 9% उछलकर छुआ नया हाई

Tejas Networks Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयरों में बुधवार को करीब 9 फीसदी की तेजी आई और इसने एनएसई पर 888.80 रुपये का अपना नया उच्च स्तर छुआ। यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब कंपनी अपने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली है। पिछले 7 कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों में करीब 24 फीसदी की तेजी आई है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 19, 2023 पर 5:29 PM
Tejas Networks Shares: तिमाही नतीजों से पहले रॉकेट बना टाटा ग्रुप का यह शेयर, 9% उछलकर छुआ नया हाई
Tejas Networks का मार्च तिमाही टोटल इनकम 127.59% बढ़कर 320.59 करोड़ रुपये रहा था

Tejas Networks Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयर बुधावर को अपने एक साल के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 9 फीसदी की तेजी आई और इसने एनएसई पर 888.80 रुपये का अपना नया उच्च स्तर छुआ। हालांकि बाद के कारोबार में इसके शेयरों में थोड़ी गिरावट आई और कारोबार के अंत में यह 7.47% की तेजी के साथ 873.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब वह अपने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली है। पिछले 7 कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों में करीब 24 फीसदी की तेजी आई है।

तेजस नेटवर्क्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 14,780 करोड़ रुपये है। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 43.96% फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 77.75 फीसदी का रिटर्न दिया है।

तेजस नेटवर्क्स ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 21 जुलाई को बैठक होने वाली है। इस बैठक में कंपनी के जून तिमाही के अनऑडिटेड नतीजे पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें