टेमासेक होल्डिंग्स की एक शाखा वी-साइंसेज इनवेस्टमेंट्स ने 13 सितंबर को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से एग्रीबिजनेस कंपनी गोदरेज एग्रोवेट (Godrej Agrovet) में 1.4 प्रतिशत हिस्सेदारी 212 करोड़ रुपये से अधिक में बेच दी। टेमासेक होल्डिंग्स सिंगापुर की सरकारी मल्टीनेशनल इनवेस्टमेंट फर्म है। 31 मार्च, 2024 तक कंपनी के पास 389 अरब SGD की पोर्टफोलियो वैल्यू थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध बल्क डील डेटा के अनुसार, वी-साइंसेज इनवेस्टमेंट्स ने गोदरेज एग्रोवेट में 27.10 लाख शेयर या 1.41 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।