अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
पिछले कई दिनों से CNBC-आवाज़ लगातार यही कहा गया कि ग्लोबल संकेतों से मत डरिए, क्योंकि ट्रेंड बेहद मजबूत है। हमने कभी भी पोजीशनल शॉर्ट की बात नहीं की क्योंकि बाजार का ट्रेंड इतना मजबूत था कि निफ्टी ने भी 25,850 तक की एक शानदार गिरावट दी और वहीं से भागा। और कल निफ्टी ने 52 हफ्ते की क्लोजिंग हाई पर क्लोजिंग दी। आज खुलते ही नया 52 हफ्ते का हाई हिट होने की तैयारी है और अभी तो FII शॉर्ट हैं, उनकी कवरिंग आएगी। 2 दिन से स्मार्ट FIIs शॉर्ट कवर भी कर रहे थे, लेकिन यहां तक कि FIIs की कैश मार्केट में भी खरीदारी शुरू हो गई है। अब निफ्टी के लिए बस एक ऑल-टाइम हाई की रुकावट बची है लेकिन अंत में वो भी पार होगा, भले ही थोड़ा समय लगे। और एक बार उसके ऊपर सेटल हुए तो और 1000 अंकों की रैली होगी। अब भी इस बाजार में लॉन्ग के ही मौके खोजने हैं।
बाजार: ये AI है गुरुजी!!!
आज का सबसे बड़ा संकेत Nvidia के नतीजे है। क्योंकि पूरी दुनिया सांस रोके इसका इंतजार कर रही थी। कुछ लोग कह रहे थे कि अमेरिका में AI का रिवर्सल हो गया। जो लोग AI ट्रेड रिवर्सल सोच रहे थे, उनको बड़ा सबक मिला है। AI यहां है, रहेगा और आगे और भी बड़ा होता चला जाएगा। 3 दिन की गिरावट से AI जैसे बड़े ट्रेंड रिवर्स नहीं होते। ट्रेडिशनल कंपनियों को AI के हिसाब से खुद को ढालना ही होगा। जो लीडर होता है, उसे हर कोई गिराना चाहता है। और लीडर सिर्फ अपने काम पर फोकस करता है और यही Nvidia ने भी किया है।
बाजार: लॉन्ग हैं तो क्या?
अगर हैं तो 26,200-26,250 के जोन में कुछ मुनाफावसूली करें। जिन्होंने 25,850 पर लेने की हिम्मत की थी, उनका मुनाफावसूली का हक बनता है । पोजीशनली अभी भी हमारे लक्ष्य बहुत बड़े हैं। लेकिन ऑल-टाइम हाई के करीब थोड़ी रजिस्टेंस मिलेगी। शेयरों में पोजीशन हैं तो बने रहें और गिरावट में पोजीशन जोड़ें भी। PSU बैंक, छोटे प्राइवेट बैंक, NBFC में हर गिरावट में पोजीशन जोड़ें । बैंक निफ्टी में 59,500 का आज दूसरा बड़ा लक्ष्य शायद हिट हो जाए और उसके बाद 60,000 का तीसरा बड़ा लक्ष्य खुल जाएगा, लेकिन बीच-बीच में बाजार में मुनाफावसूली जरूर आएगी।
बाजार: रैली मिस की तो क्या?
पहला तो सबक लें कि ऐसे दौर में करना करना है। भारतीय बाजार जब करेक्ट हो तो पक्के निवेशक बन जाएं। निफ्टी की हर 500 अंक की गिरावट पर ETF में खरीदारी करें और जब अपट्रेंड में आएं तो ट्रेलिंग SL के साथ लॉन्ग हो जाएं और ये अगले 1 साल का ट्रेंड रहने वाला है। अगले एक साल में हमने निफ्टी में 30,000 का लक्ष्य लिया है। अब 30,000 का मतलब ये नहीं कि बीच-बीच में करेक्शन नहीं आएगा। जैसे हो सकता है एक बार 26,500 जाकर हम वापस 25,900 पर आ जाए, लेकिन वो फिर से आपके लिए एक नई एंट्री का मौका होगा।
निफ्टी पर रणनीति
पहला रजिस्टेंस 26,150-26,200 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 26,250-26,300 पर है। पहला सपोर्ट 26,000-26,050 पर है। जबकि बड़ा सपोर्ट 25,850-25,900 पर है। आज उन लोगों के लिए मुश्किल दिन होगा जिन्होंने रैली मिस कर दी, लेकिन FOMO के चक्कर में बस यूं ही खरीदारी मत कर बैठना। अगर आज खुलते ही लेंगे तो आपको बहुत नीचे SL लगाना होगा। खुलने के बाद किसी भी छोटी गिरावट का इंतजार करो और जहां गिरावट खत्म हो, वहीं खरीदो और दिन के निचले स्तर का SL रखो।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
बैंक निफ्टी ने हमारा पहला लक्ष्य 59,000-59,200 हासिल कर दिया। अब अगला लक्ष्य 59,500 और उसके बाद 60,000 है। गैपअप के बाद पहली गिरावट आने पर जहां वो खत्म हो, वहीं खरीदो। अपना ट्रेलिंग SL अब 58,800 पर ले आएं। सबसे बेस्ट पोजीशनल एंट्री जोन 59,000-59,200 रहेगा। बैंक निफ्टी में भूलकर भी शॉर्ट मत करना।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।