Get App

59,000-59,200 का जोन होगा बैंक निफ्टी के लिए बेस्ट जोन, अनुज सिंघल से जानें मिस की रैली को कैसे पकड़े

पिछले कई दिनों से CNBC-आवाज़ लगातार यही कहा गया कि ग्लोबल संकेतों से मत डरिए, क्योंकि ट्रेंड बेहद मजबूत है। हमने कभी भी पोजीशनल शॉर्ट की बात नहीं की क्योंकि बाजार का ट्रेंड इतना मजबूत था कि निफ्टी ने भी 25,850 तक की एक शानदार गिरावट दी और वहीं से भागा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 9:04 AM
59,000-59,200 का जोन होगा बैंक निफ्टी के लिए बेस्ट जोन, अनुज सिंघल से जानें मिस की रैली को कैसे पकड़े
आज उन लोगों के लिए मुश्किल दिन होगा जिन्होंने रैली मिस कर दी, लेकिन FOMO के चक्कर में बस यूं ही खरीदारी मत कर बैठना।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

पिछले कई दिनों से CNBC-आवाज़ लगातार यही कहा गया कि ग्लोबल संकेतों से मत डरिए, क्योंकि ट्रेंड बेहद मजबूत है। हमने कभी भी पोजीशनल शॉर्ट की बात नहीं की क्योंकि बाजार का ट्रेंड इतना मजबूत था कि निफ्टी ने भी 25,850 तक की एक शानदार गिरावट दी और वहीं से भागा। और कल निफ्टी ने 52 हफ्ते की क्लोजिंग हाई पर क्लोजिंग दी। आज खुलते ही नया 52 हफ्ते का हाई हिट होने की तैयारी है और अभी तो FII शॉर्ट हैं, उनकी कवरिंग आएगी। 2 दिन से स्मार्ट FIIs शॉर्ट कवर भी कर रहे थे, लेकिन यहां तक कि FIIs की कैश मार्केट में भी खरीदारी शुरू हो गई है। अब निफ्टी के लिए बस एक ऑल-टाइम हाई की रुकावट बची है लेकिन अंत में वो भी पार होगा, भले ही थोड़ा समय लगे। और एक बार उसके ऊपर सेटल हुए तो और 1000 अंकों की रैली होगी। अब भी इस बाजार में लॉन्ग के ही मौके खोजने हैं।

बाजार: ये AI है गुरुजी!!!

आज का सबसे बड़ा संकेत Nvidia के नतीजे है। क्योंकि पूरी दुनिया सांस रोके इसका इंतजार कर रही थी। कुछ लोग कह रहे थे कि अमेरिका में AI का रिवर्सल हो गया। जो लोग AI ट्रेड रिवर्सल सोच रहे थे, उनको बड़ा सबक मिला है। AI यहां है, रहेगा और आगे और भी बड़ा होता चला जाएगा। 3 दिन की गिरावट से AI जैसे बड़े ट्रेंड रिवर्स नहीं होते। ट्रेडिशनल कंपनियों को AI के हिसाब से खुद को ढालना ही होगा। जो लीडर होता है, उसे हर कोई गिराना चाहता है। और लीडर सिर्फ अपने काम पर फोकस करता है और यही Nvidia ने भी किया है।

बाजार: लॉन्ग हैं तो क्या?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें