Adani Enterprises Share Price: जेपी एसोसिएट्स (JP Associates) के लिए अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी मिली। इसका असर आज अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों पर भी दिखा और यह रॉकेट की स्पीड से करीब 2% उछल पड़ा। कंपनी ने बुधवार की देर रात खुलासा किया कि उसे 19 नवंबर को रेजोल्यूशन प्रोफ़ेशनल से ‘लेटर ऑफ इंटेंट’ मिला है, जिससे यह तय हो गया है कि लेंडर्स ने इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत उसके प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। इसके असर से आज अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर करीब 2% उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 0.58% की बढ़त के साथ ₹2445.40 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2% के उछाल के साथ ₹2479.85 तक पहुंचा था।
