जुलाई में हुई टेलीकॉम टैरिफ में बढ़ोतरी अब टेलीकॉम कंपनियों को भारी पड़ रही है। एक तरफ तो ग्राहक संख्या तेजी से घटी है तो दूसरी तरफ डाटा की खपत में पहली बार कमी आई है। इस खबर पर डिटेल के साथ सीएनबीसी आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि देश में डाटा की खपत हाल के दिनों में घटी है। जुलाई में टैरिफ में की गई बढ़ोतरी अब टेलीकॉम कंपनियों पर भारी पड़ रही है। कंपनियों का मुनाफा तो बढ़ा है लेकिन डाटा की खपत घटी है।
