नवंबर महीनें में कई प्री-आईपीओ लॉक-इन एक्सपायर होने वाले हैं। ऐसे में बाजार में नवंबर महीनें में शेयरों की सप्लाई में भारी इजाफा होने वाला है। नवंबर में कई नए जमाने की इंरनेट आधारित कंपनियों का प्री-आईपीओ लॉक-इन खत्म होगा। बताते चलें कि सेबी ने किसी प्री-आईपीओ इश्यू में शेयर खरीदने वाले निवेशकों के लिए 6 महीने का लॉक-इन पीरियड तय कर रखा है। इसके पहले लॉक-इन पीरियड 1 साल का होता था। 1 अप्रैल 2022 से नए नियम लागू होने के बाद अब हमें नवंबर में 6 महीने और 1 साल दोनों अवधि के लॉक-इन नवंबर में देखने को मिलेंगे।
