बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि क्यों नहीं टिक पा रहा है बाजार? ये सबसे बड़ा सवाल है। बाजार में बॉटम बना लेकिन बड़ी रैली क्यों नहीं? इस हफ्ते मार्केट ने लगातार higher low लगाया है। अनुज कहते हैं कि 2 कारणों से बाजार हाई पर नहीं टिक पा रहा है। 1- वीकेंड पर इजरायल के ईरान पर हमले का खतरा है। 2- FIIs की दिन की ऊंचाई पर ताबड़तोड़ बिकवाली जारी है। लेकिन बाजार में बॉटम बन चुका है। यहां से रिस्क 300 अंकों का है, रिवॉर्ड 1200-1500 अंकों का है।
