Get App

बाजार में बॉटम बना लेकिन इन 2 कारणों ने रोक रखी है बड़ी रैली, अनुज सिंघल से जानिए बाजार में क्या हो अब निवेश रणनीति

अनुज सिंघल का कहना है कि क्यों नहीं टिक पा रहा है बाजार? ये सबसे बड़ा सवाल है। बाजार में बॉटम बना लेकिन बड़ी रैली क्यों नहीं? इस हफ्ते मार्केट ने लगातार higher low लगाया है। अनुज कहते हैं कि 2 कारणों से बाजार हाई पर नहीं टिक पा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2024 पर 9:02 AM
बाजार में बॉटम बना लेकिन इन 2 कारणों ने रोक रखी है बड़ी रैली, अनुज सिंघल से जानिए बाजार में क्या हो अब निवेश रणनीति
निफ्टी बैंक की क्लोजिंग कल निफ्टी से अच्छी थी। निफ्टी बैंक नए ब्रेकआउट के संकेत दे रहा है।

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि क्यों नहीं टिक पा रहा है बाजार? ये सबसे बड़ा सवाल है। बाजार में बॉटम बना लेकिन बड़ी रैली क्यों नहीं? इस हफ्ते मार्केट ने लगातार higher low लगाया है। अनुज कहते हैं कि 2 कारणों से बाजार हाई पर नहीं टिक पा रहा है। 1- वीकेंड पर इजरायल के ईरान पर हमले का खतरा है। 2- FIIs की दिन की ऊंचाई पर ताबड़तोड़ बिकवाली जारी है। लेकिन बाजार में बॉटम बन चुका है। यहां से रिस्क 300 अंकों का है, रिवॉर्ड 1200-1500 अंकों का है।

TCS: कैसे रहे नतीजे?

अनुज सिंघल ने कहा कि TCS की पोजीशनिंग काफी शॉर्ट है। नतीजे इतने भी खराब नहीं है कि शेयर यहां से और गिरे। शेयर पहले ही शिखर से 8% गिर चुका है। आज अगर गैपडाउन हुआ तो बॉटम लगेगा। डॉलर आय ग्रोथ ठीक है, मार्जिन अनुमान से कमजोर है। मार्जिन 24.9% अनुमान के मुकाबले 24.1% है। मुनाफा 3.1% ग्रोथ के मुकाबले 1.1% घटा है। आय अनुमान के मुताबिक, डॉलर आय ग्रोथ 2% अनुमान के मुकाबले 2.2% है। तिमाही दर तिमाही आधार पर BFSI में रिकवरी जारी, $ आय Q4 में 0.6% ग्रोथ के मुकाबले 1.9% बढ़ी है।

इस बीच TCS पर जेपी मॉर्गन ने लक्ष्य 2% घटाया है और टारगेट प्राइस 5200 रुपये से घटाकर 5100 रुपये किया है। जेपी मॉर्गन ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और किसी भी बड़ी गिरावट में खरीदने की राय है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें