बाजार जोरदार तेजी के लिए तैयार, ये 10 स्टॉक्स 3-4 हफ्ते में ही बदल सकते है आपकी किस्मत
समीत चव्हाण का कहना है कि अगर निफ्टी के बड़े टाइम फ्रेम पर नजर डालें तो लगता है कि ये जल्द ही 18000 का स्तर पार करके एक बार फिर से 18600 के रिकॉर्ड हाई को छू सकता है
Top 10 trading ideas: बाजार ने संवत 2079 की शुरुआत मजबूती के साथ की और 24 अक्टूबर को मुर्हूत ट्रेडिंग में सेंसेक्स-निफ्टी करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके बाद मंगलवार को थोड़ी मुनाफावसूली आई। इस पूरे हफ्ते में अब तक बाजार में करीब 0.50 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है जबकि इसके पिछले हफ्ते में बाजार में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली थी। पिछले 2 हफ्तों के दौरान निफ्टी में धीरे-धीरे बढ़त आती नजर आई है।
11 अक्टूबर को निफ्टी 16,950 से बढ़कर 17,800 के स्तर पर पहुंच गया। अब निफ्टी 17,750-17,900 के लेवल के आसपास स्थित अपने अहम रजिस्टेंस लेवल के करीब पहुंच गया है। अगर आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी इस बाधा को पार कर लेता है तो इसमें जल्द ही हमें 18000 का स्तर देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए इस समय 17,500-17,400 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।
Angel One के चीफ एनालिस्ट टेक्निकल एंड डेरीवेटिव्स समीत चव्हाण का कहना है कि अगर निफ्टी के बड़े टाइम फ्रेम पर नजर डालें तो लगता है कि ये जल्द ही 18000 का स्तर पार करके एक बार फिर से 18600 के रिकॉर्ड हाई को छू सकता है। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी संवत 2079 में ही 20000 का जादुई आंकड़ा भी हसिल करता दिख सकता। बैंकिंग सेक्टर का प्लेसमेंट इस समय काफी अच्छा दिख रहा है। जिसके आगे बाजार में तेजी कायम रहने का भरोसा और मजूबत हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि फार्मा इंडेक्स पिछले कुछ हफ्तों से 200-day SMA के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा है। अगर ये क्लोजिंग बेसिस पर 13400 का स्तर पार करने में सफल रहता है तो फिर इसमें हमें और तेजी आती नजर आ सकती है।
एक्सपर्ट्स के सुझाए 10 ट्रेडिंग आइडियाज जो 3-4 हफ्ते में करा सकते है जोरदार कमाई
Reliance Securities के जतिन गोहिल की पसंद
Hindustan Unilever: Buy | LTP: Rs 2,505 | इस स्टॉक में 2,537 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,859 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इसमें 14 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
UltraTech Cement: Buy | LTP: Rs 6,415.7 | इस स्टॉक में 6,005 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 7,050 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इसमें 10 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
IRCTC: Buy | LTP: Rs 740 | इस स्टॉक में 685 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 841 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इसमें 7.5 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Anand Rathi के एस जिगर पटेल की पसंद
Pfizer: Buy | LTP: Rs 4,349 | इस स्टॉक में 4,100 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 4,800 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इसमें 10 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Gujarat Gas: Buy | LTP: Rs 517 | इस स्टॉक में 460 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 585 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इसमें 13 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
HCL Technologies: Buy | LTP: Rs 1,026.5 | इस स्टॉक में 960 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,150 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इसमें 12 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Rallis India: Buy | LTP: Rs 232.65 | इस स्टॉक में 214 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 265 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इसमें 14 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Kalpataru Power Transmission: Buy | LTP: Rs 457.7 | इस स्टॉक में 430 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 500 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इसमें 9 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Swastika Investmart के परवेश गौर की पसंद
MCX: Buy | LTP: Rs 1,495 | इस स्टॉक में 1,350| रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,764रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इसमें 18 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Ramky Infrastructure: Buy | LTP: Rs 267 | इस स्टॉक में 235 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 314 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इसमें 17 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
SMC Global Securities के मुदित गोयल की पसंद
Ambuja Cements: Buy | LTP: Rs 513 | इस स्टॉक में 480 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 550 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इसमें 7 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।