Helios Capital के फाउंडर और फंड मैनेजर समीर अरोड़ा का कहना है कि बाजार में आई हालिया बिकवाली सिर्फ एक छोटा झटका नहीं है आगे हमें और दबाव देखने को मिल सकता है। CNBC TV-18 को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि बाजार में 8-10 फीसदी की गिरावट और आती नजर आ सकती है। अगर यूएस फेड अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करता है तो आरबीआई की मुश्किल और बढ़ेगी।
