Get App

बाजार में दिख सकती है 8-10% की और गिरावट, जोमैटो को करेंगे होल्ड : समीर अरोड़ा

समीर अरोड़ा का कहना है कि हमको यहां से आईटी शेयरों के आउटपरफॉर्म करने की संभावना बहुत ही मुश्किल नजर आती है। आईटी शेयरों के अधिकांश कस्टमर यूरोप और अमेरिका में है और इन बाजारों में दबाव का असर आईटी शेयरों में दिखेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 30, 2022 पर 3:58 PM
बाजार में दिख सकती है 8-10% की और गिरावट, जोमैटो को करेंगे होल्ड : समीर अरोड़ा
आईटी शेयरों के अधिकांश कस्टमर यूरोप और अमेरिका में है और इन बाजारों में दबाव का असर आईटी शेयरों में दिखेगा

Helios Capital के फाउंडर और फंड मैनेजर समीर अरोड़ा का कहना है कि बाजार में आई हालिया बिकवाली सिर्फ एक छोटा झटका नहीं है आगे हमें और दबाव देखने को मिल सकता है। CNBC TV-18 को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि बाजार में 8-10 फीसदी की गिरावट और आती नजर आ सकती है। अगर यूएस फेड अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करता है तो आरबीआई की मुश्किल और बढ़ेगी।

आरबीआई को अपनी ब्याज दरों को अमेरिका के साथ मैच करने के लिए दरों में बढ़ोतरी करनी होगी। अगर आरबीआई ऐसा नहीं करती है तो रुपये पर और दबाव बनेगा। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते यूएस फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने मौद्रिक नीतियों में और आक्रामकता लाने के संकेत दिए हैं। उसके बाद से पूरी दुनिया के शेयर बाजार बुरी तरह से लड़खड़ा गए। अधिकांश बिकवाली टेक्नोलॉजी शेयरों में देखने को मिली।

August Auto Sales : अगस्त में पैसेंजर और कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में दिख सकती है तेज ग्रोथ

दलाल स्ट्रीट पर सबसे ज्यादा मार आईटी स्टॉक्स पर पड़ती नजर आई। निवेशकों का अनुमान है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी से अमेरिका और यूरोप के विकसित देशों में ग्रोथ पर असर पड़ेगा और बड़ी-बड़ी कंपनियां आईटी पर अपना खर्च कम करेंगी। इस आशंका के चलते ही आईटी शेयरों की सबसे ज्यादा धुलाई हुई है। इस पर समीर अरोड़ा का कहना है कि हमको यहां से आईटी शेयरों के आउटपरफॉर्म करने की संभावना बहुत ही मुश्किल नजर आती है। आईटी शेयरों के अधिकांश कस्टमर यूरोप और अमेरिका में है और इन बाजारों में दबाव का असर आईटी शेयरों में दिखेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें