बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए AlfAccurate Advisors के MD राजेश कोठारी का कहना है कि अमेरिकी इकोनॉमी के हालात बेहतर है। ग्लोबल निवेशकों के लिए यूएस मार्केट पहली प्राथमिकता बन रही है। यूएस मार्केट के बाद भारतीय बाजार आकर्षक लग रहे है। अमेरिका के बाद ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद भारतीय बाजार है क्योंकि भारतीय बाजार के वैल्यूएशन ना ज्यादा महंगे है और ना ही ज्यादा सस्ते। भारतीय बाजार के वैल्यूएशन बेहतर नजर आ रहे है। भारतीय बाजार में एफआईआई की और से भी खरीदारी आने की उम्मीद है।