सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि बाजार अब एक बहुत दिलचस्प मोड़ पर है। कल का FII डाटा काफी आकर्षक है। कल FIIs ने लॉन्ग और शॉर्ट दोनों जोड़े हैं। इन्होंने निफ्टी में 1000 करोड़ रुपए की बिकवाली और निफ्टी बैंक में 650 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसका मतलब कल निफ्टी शॉर्ट किया गया और निफ्टी बैंक खरीदा गया। निफ्टी और निफ्टी बैंक दोनों बहुत अहम जोन में हैं। निफ्टी कल 10 DEMA के बेहद करीब बंद हुआ।
