सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा निफ्टी ने कल बता दिया था कि अब वो गिरने को तैयार नहीं। यहां से लार्ज कैप में बड़ी रैली हो सकती है। बाजार ने दिन के निचले स्तरों पर क्लोजिंग देना बंद कर दिया है। कल निफ्टी दिन के हाई पर जाकर बंद हुआ था। हां, मिडकैप और स्मॉलकैप में अभी भी दिक्कत है। अब यहां से निफ्टी में गिरावट में खरीदारी की रणनीति शायद चले। रैली में बिकवाली वाली ट्रेड अब शायद उतनी ना चले। 23,200 के क्लोजिंग SL के साथ अब लॉन्ग रहें। 23,500 के ऊपर क्लोजिंग में शॉर्ट कवरिंग बढ़ेगी । पोर्टफोलियो में अब बदलाव की जरूरत है। कंजम्प्शन से जुड़े शेयर यहां से भी आपको शायद बड़ी रैली दें।
