मार्केट में ज्यादा रिटर्न मिलने की गुंजाइश कम, धैर्य बनाए रखने पर ही होगा फायदा - नीलेश शाह

निलेश शाह ने कहा कि रियल्टी सेक्टर में वॉल्यूम में कटौती होने की संभावना है। आगे रियल्टी सेक्टर में सुस्ती दिख सकती है। होम इम्प्रूवमेंट स्पेस में डिमांड बढ़ सकती है। कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी में बेहतरीन मौके नजर आ रहे हैं

अपडेटेड Jul 23, 2025 पर 6:46 PM
Story continues below Advertisement
नीलेश शाह का मानना है कि रियल्टी में कंसॉलिडेशन का दौर चल रहा है। निलेश शाह कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी से लेकर फाइनेंशियल स्पेस पर बुलिश नजर आ रहे हैं

बाजार पर बात करते हुए Kotak Mahindra एमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने कहा कि पहली तिमाही के नतीजों से काफी उम्मीद थी लेकिन लेकिन अभी तक आए नतीजों से निराशा ही हाथ लगी है। अब तक जितनी भी कंपनियों के नतीजे आए हैं उनमें से ज्यादातर नतीजे उम्मीद से थोड़े कमजोर रहे हैं। मिड कैप्स में अर्निंग्स ग्रोथ फिर भी अच्छी रही है। लेकिन लार्ज कैप और स्माल कैप में अर्निंग्स ग्रोथ उम्मीद से कम रही है। नीलेश शाह को लगता है कि इस क्वार्टर की अर्निंग्स और इस पूरे साल की अर्निंग्स ग्रोथ हाई सिंगल डिजिट में रह सकती है जो उम्मीद से कम है।

नीलेश शाह ने आगे कहा कि अगर क्रिकेट की भाषा में कहे तो टी20 मैच अब टेस्ट मैच जैसा बन गया है जहां रन तो बनेंगे लेकिन अगर आप प्रति ओवर रन रेट देखेंगे तो वो कम होता जाएगा। मार्केट में रिटर्न जरूर बनेगा लेकिन बहुत ही मॉडरेट लेवल पर रहेग। यह रिटर्न हाई सिंगल डिजिट या लो डबल डिजिट में रह सकता है। जो लोग 20-25 फीसदी रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं उन्हें उस प्रकार का रिटर्न मिलने की गुंजाइश बहुत कम है। अगर आप टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं तो इस मार्केट में रिटर्न मिलेगा। अगर आप टी20 देखना चाहते हैं तो इस मार्केट में शायद आपको डिसपॉइंटमेंट ही मिलेगी।

नीलेश शाह का मानना है कि रियल्टी में कंसॉलिडेशन का दौर चल रहा है। निलेश शाह कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी से लेकर फाइनेंशियल स्पेस पर बुलिश नजर आ रहे हैं। किन सेक्टर्स पर फोकस होना चाहिए इस पर बात करते हुए निलेश शाह ने कहा कि रियल्टी सेक्टर में वॉल्यूम में कटौती होने की संभावना है। आगे रियल्टी सेक्टर में सुस्ती दिख सकती है। होम इम्प्रूवमेंट स्पेस में डिमांड बढ़ सकती है। कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी में बेहतरीन मौके नजर आ रहे हैं। फाइनेंशियल स्पेस में संभावनाएं हैं

SRF Q1 Results : केमिकल और फिल्म बिजनेस ने दिखाई मजबूती, 4 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान


उन्होंने आगे कहा कि लार्जकैप के नतीजे अनुमान मुताबिक नहीं रहे हैंमार्केट में ज्यादा रिटर्न मिलने की गुंजाइश कम हैबाजार में धैर्य बनाए रखने पर ही फायदा होगानिवेशक पहले की तरह बड़ी खरीदारी नहीं करेंगेरियल एस्टेट एक कंसोलिडेशन फेज में जा रहा हैमुंबई में रीडेवलपमेंट सप्लाई भी काफी ज्यादा हैरियल एस्टेट सेक्टर थोड़ी सुस्ती दिखा सकता हैनिवेशक बढ़ेंगे तो डिपॉजिट ग्रोथ भी बढ़ेगाहॉस्पिटल में मेडिकल टूरिज्म आने की संभावना हैहॉस्पिटल और होटल सेक्टर में ग्रोथ की गुंजाइश है

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैंवेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं हैयूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 23, 2025 6:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।