Daily Voice:2023 में इक्विटीज खासकर टेक शेयरों के मजबूत प्रदर्शन के बावजूद हमें इस बात को लेकर डर है कि यह ट्रेंड लंबे समय तक कायम नहीं रह सकता है। पूरी दुनिया में बढ़ती ब्याज दर ग्लोबल इकोनॉमी के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है। ऐसे में इस समय इक्विटी मार्केट में बढ़त की तुलना में गिरावट की संभावना ज्यादा है, ये बातें लाइटहाउस कैंटन (Lighthouse Canton) के सुनील गर्ग ने मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में कही हैं। नतीजों के मौसम पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं।