Stock market : भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम को बाजार की जोरदार सलामी मिली है। निफ्टी में 4 साल की सबसे बड़ी इंट्राडे तेजी आई है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी जोरदार उछाल देखने को मिला। आज की तेजी में निवेशकों को 15 लाख करोड़ की कमाई हुई है। वहीं फीयर इंडेक्स INDIA VIX करीब 15 फीसदी फिसला है। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील पर सहमति बन गई है। फिलहाल 90 दिनों के लिए अमेरिका ने टैरिफ 145 फीसदी से घटाकर 30 फीसदी कर दिया है। वहीं चीन भी टैरिफ घटाकर 10 फीसदी कर दिया है। ट्रेड डील से मेटल और IT सेक्टर में तूफानी तेजी है। ये इंडेक्स 5-6 फीसदी दौड़े हैं। मेटल में सेल और हिंदुस्तान कॉपर 8 फीसदी से ज्यादा दौड़े हैं।
