मंथली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिला। निफ्टी दिन के शिखर से करीब 100 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 24700 के करीब आ गया। बैंक निफ्टी भी ऊपरी स्तरों से 700 प्वाइंट से ज्यादा गिरा। मिडकैप और स्मॉलकैप आज ज्यादा कमजोर नजर आये। डर का इंडेक्स INDIA VIX 8% दौड़ गया। कुल मिलाकर दिसंबर सीरीज एक्सपायरी पर बाजार फ्लैट बंद हुआ। सेंसेक्स बिना बदलाव के 78 हजार 472 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23 प्वाइंट चढ़कर 23 हजार 750 पर बंद हुआ। हालांकि मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स नीचे से सुधरकर बंद हुआ। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने सन फार्मा, जेएसपीएल, ओबेरॉय रियल्टी और सिएट के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
