Get App

मंथली एक्सपायरी के बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव, लेकिन इन 4 स्टॉक्स पर जिन्होंने लगाया दांव उनकी होगी कमाई

JSPL के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 938 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। JSPL के शेयर में 975/980 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 930 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 6:51 PM
मंथली एक्सपायरी के बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव, लेकिन इन 4 स्टॉक्स पर जिन्होंने लगाया दांव उनकी होगी कमाई
CEAT पर मिडकैप सेगमेंट से Anand Rathi के नरेंद्र सोलंकी ने 3121 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

मंथली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिला। निफ्टी दिन के शिखर से करीब 100 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 24700 के करीब आ गया। बैंक निफ्टी भी ऊपरी स्तरों से 700 प्वाइंट से ज्यादा गिरा। मिडकैप और स्मॉलकैप आज ज्यादा कमजोर नजर आये। डर का इंडेक्स INDIA VIX 8% दौड़ गया। कुल मिलाकर दिसंबर सीरीज एक्सपायरी पर बाजार फ्लैट बंद हुआ। सेंसेक्स बिना बदलाव के 78 हजार 472 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23 प्वाइंट चढ़कर 23 हजार 750 पर बंद हुआ। हालांकि मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स नीचे से सुधरकर बंद हुआ। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने सन फार्मा, जेएसपीएल, ओबेरॉय रियल्टी और सिएट के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Sun Pharma

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि सन फार्मा के स्टॉक में जनवरी की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1840 के स्ट्राइक वाली कॉल 46.55 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 65 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 34 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः JSPL Future

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से जेएसपीएल के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 975/980 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 930 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 938 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें