बाजार की चाल और अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया। उन्हें बताया कि अब बाजार का टेक्निकल सेटअप कैसा है और किन शेयरों में कमाई हो सकती है। सुशील केडिया का कहना है कि US 10 ईयर बॉन्ड यील्ड इस समय सबसे ज्यादा अहम है। US बॉन्ड यील्ड में तेजी के चलते बिकवाली बढ़ने के संकेत हैं। ब्याज दरों पर यूएस फेड के रवैए ने बाजार को हताश कर दिया है। हो सकता है कि अगले 1-2 दिन में अमेरिका में हल्की बिकवाली देखने को मिले लेकिन उसके बाद अमेरिकी बाजार में कत्लेआम मच सकता है। अमेरिकी बाजारों में बिकवाली बढ़ने के संकेत हैं।
