Get App

अमेरिकी बाजार में जल्द ही मच सकता है कत्लेआम, भारतीय बाजारों को डरने की जरूरत नहीं : सुशील केडिया

सुशील ने कहा कि पड़ोसी की स्थिति खराब है तो इसका ये मतलब नहीं है कि हमारी स्थिति भी खराब हो जाएगी। अमेरिका और भारत की स्थितियां और बाजार अलग-अलग हैं। भारतीय बाजार में तेजी जारी रहेगी। अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि लार्जकैप IT शेयरों में तेजी की संभावना कायम है। इन शेयरें में बने रहेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2024 पर 5:41 PM
अमेरिकी बाजार में जल्द ही मच सकता है कत्लेआम, भारतीय बाजारों को डरने की जरूरत नहीं : सुशील केडिया
सुशील एविएशन शेयरों को लेकर भी बुलिश हैं। उनका कहना है कि इंटरग्लोब एविएशन में हमें जल्द ही 4900 रुपए तक का स्तर देखने को मिल सकता है

बाजार की चाल और अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया। उन्हें बताया कि अब बाजार का टेक्निकल सेटअप कैसा है और किन शेयरों में कमाई हो सकती है। सुशील केडिया का कहना है कि US 10 ईयर बॉन्ड यील्ड इस समय सबसे ज्यादा अहम है। US बॉन्ड यील्ड में तेजी के चलते बिकवाली बढ़ने के संकेत हैं। ब्याज दरों पर यूएस फेड के रवैए ने बाजार को हताश कर दिया है। हो सकता है कि अगले 1-2 दिन में अमेरिका में हल्की बिकवाली देखने को मिले लेकिन उसके बाद अमेरिकी बाजार में कत्लेआम मच सकता है। अमेरिकी बाजारों में बिकवाली बढ़ने के संकेत हैं।

23700 के ऊपर निकलने पर निफ्टी में 24700 का स्तर संभव

घरेलू बाजार पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि पड़ोसी की स्थिति खराब है तो इसका ये मतलब नहीं है कि हमारी स्थिति भी खराब हो जाएगी। अमेरिका और भारत की स्थितियां और बाजार अलग-अलग हैं। भारतीय बाजार में तेजी जारी रहेगी। 23700 के ऊपर निकलने पर निफ्टी में 24700 का स्तर संभव है। वहीं, बैंक निफ्टी का अगला रजिस्टेंस 52300 पर दिख रहा है।

लार्जकैप IT शेयरों में तेजी की संभावना कायम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें