Get App

अगले कुछ हफ्ते हो सकता है जोरदार उतार-चढ़ाव, मिडकैप और स्मॉलकैप में मुनाफावसूली करते रहें :अनुज सिंघल

अनुज का कहना है कि बाजार में अब तात्कालिक ट्रिगर खत्म हो गए हैं। नतीजों का मौसम और RBI पॉलिसी पीछे छूट गई है। यहां से आम चुनाव ही सबसे बड़ा ट्रिगर होगा। मिडकैप, स्मॉलकैप में रिस्क-रिवॉर्ड काफी खराब हो रहा है। दिग्गज लार्जकैप कंपनियों में रिस्क-रिवॉर्ड अब अभी अच्छा है

अपडेटेड Feb 27, 2024 पर 10:13 AM
Story continues below Advertisement
अनुज का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 22,065-22,075 (10 DEMA,कल का निचला स्तर) पर और अगला बड़ा सपोर्ट 21,945-22,000 (20 DEMA, ऑप्शन जोन) पर है

बाजार के बेसिक सेटअप पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडीटर अनुज सिंघल ने कहा कि ऊपरी स्तरों पर कुछ उतार-चढ़ाव के साथ बाजार का ट्रेंड ऊपर का ही है। मिडकैप का आउटपरफॉर्मेंस कम होने के पहले संकेत मिले हैं। इस महीने निफ्टी 1.8%, मिडकैप 1.1% और स्मॉलकैप 0.7% चढ़े हैं। बड़ी ब्लॉक डील का सिलसिला जारी है। प्रोमोटर जमकर हिस्सा बेच रहे हैं। मिडकैप, स्मॉलकैप में रिस्क-रिवॉर्ड काफी खराब हो रहा है। दिग्गज लार्जकैप कंपनियों में रिस्क-रिवॉर्ड अब अभी अच्छा है।

इस बीच भारत में हिस्सा बेचने पर Whirlpool के CEO ने कहा है कि Whirlpool India में हिस्सा घटाकर 51% किया गया है। कंपनी लॉन्ग टर्म के लिए भारत पर पॉजिटिव है। कंपनी के शेयर 50 गुना के मल्टीपल पर ट्रेड कर रहे हैं। ऐसे में लगता है कि वैल्युएशन में गिरावट आ सकती है। मौजूदा समय में हमें एक असेट आर्बिट्राज नजर आया।

बाजार: संकेतों पर रखें नजर


अनुज का कहना है कि बाजार में अब तात्कालिक ट्रिगर खत्म हो गए हैं। नतीजों का मौसम और RBI पॉलिसी पीछे छूट गई है। यहां से आम चुनाव ही सबसे बड़ा ट्रिगर होगा। अभी के लिए, बाजार ने मोदी 3.0 को पूरी तरह से पचाया लिया है। अगले कुछ हफ्ते जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। फिलहाल बड़ा सवाल लीडरशिप को लेकर है। इस महीने निफ्टी IT 2.6%, निफ्टी बैंक 1.3%, RIL 4.3% चढ़े हैं। HDFC बैंक अब भी कोई भी रैली बनाने में नाकाम रहा है। यहां से नजरिया ये है कि मिडकैप और स्मॉलकैप में मुनाफावसूली करते रहें। निफ्टी में लॉन्ग रहें, क्लोजिंग बेसिस पर 20 DEMA का SL रखें। 21,950 निफ्टी का मौजूदा 20 DEMA है।

कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनियों में दिखेगी तेजी, डिफेंस कंपनियों में भी निवेश के मौके : रवि धर्मशी

निफ्टी पर रणनीति

अनुज का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 22,065-22,075 (10 DEMA,कल का निचला स्तर) पर और अगला बड़ा सपोर्ट 21,945-22,000 (20 DEMA, ऑप्शन जोन) पर है। इसके लिए पहला रजिस्टेंस 22,202 (कल का शिखर) पर अगला बड़ा रजिस्टेंस 22,297 (ऑल-टाइम हाई) पर है। ट्रेडर्स को स्मार्ट तरीके से R1 (पहला रजिस्टेंस) और S1 (पहला सपोर्ट) की रेंज में ट्रेड करना होगा। पोजीशनल लॉन्ग सौदों में 21,945 (क्लोजिंग बेसिस) का SL रखें। इंट्राडे में खरीदारी का जोन 22,025-22,075, SL 21,975 है। इंट्राडे में बिकवाली का जोन 22175-22225 और SL 22300 है।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

अनुज का कहना है कि निफ्टी बैंक अब भी भरोसे वाले सिग्नल नहीं दे रहा है। निफ्टी बैंक में सख्ती से सिर्फ इंट्राडे ट्रेडिंग करें। निफ्टी बैंक की रेंज 46,200-46,900 है। खरीदारी का जोन 46,300-46,400 है। स्टॉपलॉस 46,200 पर रखें। बिकवाली का जोन 46,800-46,900 है। स्टॉप लॉस 47,000 रखें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 27, 2024 10:13 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।