ट्रेंट, ITC समेत इन 10 शेयरों में मिल सकता है 52% तक रिटर्न, ब्रोकरेज से जानें इनके टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज कम से कम 10 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें अरबिंदो फार्मा, ITC, इंडस टावर्स, SBI, BSE, भारती एयरटेल, रैमको सीमेंट, अपोलो टायर्स, ट्रेंट और पावर ग्रिड जैसे स्टॉक शामिल हैं। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं
Brokerage Radar: मॉर्गन स्टैनली ने Trent को 8032 रुपये के टारगेट के साथ ओवरवेट रेटिंग दी है
Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज कम से कम 10 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें अरबिंदो फार्मा, ITC, इंडस टावर्स, SBI, BSE, भारती एयरटेल, रैमको सीमेंट, अपोलो टायर्स, ट्रेंट और पावर ग्रिड जैसे स्टॉक शामिल हैं। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।
1. अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma)
UBS ने इस शेयर को "बेचने (Sell)" की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,333 रुपये प्रति शेयर रखा है। हालांकि ये टारगेट अभी भी इसके मौजूदा भाव से करीब 12 फीसदी ऊपर है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के US ओरल रेवेन्यू 30 लाख प्रति तिमाही के करीब पहुंच गए हैं। तिमाही नतीजे अनुमानों के मुताबिक रहे, लेकिन पेनिसिलिन बिजनेस में ग्रोथ को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। कंपनी ने मेरक के लिए CMO क्षमता बढ़ाने की योजना बनाई है और 2026 में इसका कमीशन शुरू होने की उम्मीद है।
2. इंडस टावर्स (Indus Tower)
Citi ने इस स्टॉक में "खरीदारी (Buy)" की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 490 रुपये तय किया है। यह शेयर के पिछले बंद भाव से करीब 35 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने एयरटेल और हेक्साकॉम से 16,100 टावरों का अधिग्रहण किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि यह अधिग्रहण कंपनी के कैपिटल स्ट्रक्चर को मजबूत करेगा और इसका प्रभाव लाभांश भुगतान पर नहीं पड़ेगा।
3. बीएसई (BSE)
जेफरीज ने BSE पर "Hold" की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 5,250 रुपये तय किया है। यह शेयर के पिछले बंद भाव से करीब 6 फीसदी गिरावट का अनुमान है।वहीं, गोल्डमैन सैक्स ने इसे "न्यूट्रल" रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 5,650 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि BSE की तिमाही आय SGF (Settlement Guarantee Fund) में अधिक योगदान देने के कारण अनुमान से कम रही।
4. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
ब्रोकरेज हाउसों की इस शेयर को लेकर मिलीजुली राय है। ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर को होल्ड की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 880 रुपये से घटाकर 800 रुपये कर दिया। वहीं मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को "इक्वल-वेट" की रेटिंग दी और इसके लिए 865 रुपये का टारगेट रखा है। जबकि नोमुरा ने इस शेयर में "खरीदारी (Buy)" की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 1,000 रुपये तय किया।
CLSA ने इस शेयर को "आउटपरफॉर्म" की रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1,050 का लक्ष्य दिया। यह शेयर के पिछले बंद भाव से करीब 40 फीसदी तेजी का अनुमान है। कुल मिलाकर, ब्रोकरेज का मानना है कि SBI की एसेट क्वालिटी बेहतर है, लेकिन मार्जिन दबाव में है और डिपॉजिट ग्रोथ कमजोर बनी हुई है।
5. भारती एयरटेल (Bharti Airtel)
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को 'इक्वल-वेट' की रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1,650 रुपये रखा है। दूसरी ओर HSBC ने इसे "Buy" रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,940 रुपये तय किया है। यह शेयर के पिछले बंद भाव से करीब 20 फीसदी तेजी का अनुमान है। जबकि CLSA ने इस शेयर को "आउटपरफॉर्म" की रेटिंग दी है और इसके लिए 1,860 रुपये का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि भारती एयरटेल की आय में बढ़ोतरी देखी गई है और ARPU (Average Revenue Per User) में ग्रोथ दर्ज की गई है, जो इसे निवेश के लिए आकर्षक बनाती है।
6. रैमको सीमेंट्स (Ramco Cements)
नोमुरा ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 1,000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह शेयर के पिछले बंद भाव से करीब 13 फीसदी तेजी का अनुमान है। वहीं जेफरीज ने इसे "होल्ड" की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 845 रुपये रखा है। वहीं CLSA ने इसे "अंडरपरफॉर्म" की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 795 तक घटा दिया। ब्रोकरेज ने कहा कि कमजोर मांग और बढ़ती लागत के चलते कंपनी की तिमाही आय अनुमानों से कम रही है, जिससे इसके शेयर पर दबाव दिख रहा है।
7. आईटीसी (ITC)
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 578 रुपये रखा है। यह शेयर के पिछले बंद भाव से करीब 31 फीसदी तेजी का अनुमान है। जबकि जेपी मॉर्गन से इस शेयर को ओवरवेट की सलाह दी है और इसका टारगेट 505 रुपये प्रति शेयर रखा है। वहीं ITC की सिगरेट कारोबार से होने वाली आय में बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि दूसरे FMCG उत्पादों की मार्जिन दबाव में रही।
8. ट्रेंट (Trent)
विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को होल्ड करने को कहा है और टारगेट प्राइस 5,800 रुपये रखा है। वहीं मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसका टारगेट 8,032 रुपये रखा है। यह शेयर के पिछले बंद भाव से करीब 52 फीसदी तेजी का अनुमान है। सिटी ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 7,800 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ट्रेंट का तिमाही प्रदर्शन मिला-जुला रहा और स्टॉक में हाल ही में 8% की गिरावट देखी गई।
9. अपोलो टायर्स (Apollo Tyres)
मॉर्गन स्टैनली इस शेयर को "इक्वल-वेट" की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 515 रुपये रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के यूरोपियन बिजनेस की अर्निंग्स अनुमानों से 14% अधिक रही, लेकिन घरेलू EBITDA उम्मीद से कम रहा।
10. पावर ग्रिड (Power Grid)
HSBC ने इस शेयर को "रेड्यूस" की रेटिंग है और इसका टारगेट प्राइस ₹270 तक घटा दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का शुद्ध लाभ अनुमान से कम रहा, जबकि पूंजीगत व्यय (Capex) गाइडेंस बढ़ा दिया गया है।
डिस्क्लेमरःMoneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।