अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
कल, आज और कल! बाजार में आज 3 अहम पहलू हैं। कल रात में क्या हुआ?आज के सेशन में क्या होगा?कल के सेशन की अहमियत क्या? कल क्या हुआ?- डॉनल्ड ट्रंप फिर ईरान पर भड़के। क्रूड $78 के करीब गया, वहां से थोड़ा नीचे आया। आज क्या होना है?- आज 2 एक्सपायरी के बीच का सैंडविच सेशन है। आज और क्या होना है?- देर रात US फेड का फैसला आएगा। कल क्या होना है- कल निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है। कल और क्या होना है- बाजार फेड के फैसले पर रिएक्ट करेगा। कहने को 3 दिन लेकिन बाजार में 3 सदी जैसी फील होंगे।
बाजार: क्या हैं संकेत?
ब्रेंट फिर से उबाल पर, $77 के करीब पहुंचा। अगर ब्रेंट $80 के ऊपर जाता है, तो निफ्टी के लिए बड़ा निगेटिव है। कल US बाजारों में भी गिरावट आई लेकिन उतनी ही जितनी हम पचाकर गए थे। डॉलर इंडेक्स +0.86% बढ़कर लगभग 99 पर पहुंचा, कल रुपया भी दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। हम पिछले एक हफ्ते से IT पर तेजी का रुख रखे हुए हैं । लगातार बात हुई है कि IT ही बाजार को संभालेगा। रात में इजरायल-ईरान में तनाव और बढ़ा। अमेरिका ने क्षेत्र में और सैन्य एसेट तैनात किए। अब ये साफ है यह संघर्ष US-ईरान का है, इजरायल सिर्फ US के लिए काम कर रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ बैठक की, सटीक प्लान की अभी जानकारी नहीं। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर ईरान से 'बिना शर्त सरेंडर' करने की मांग की है। ट्रंप ने ईरान के 'सर्वोच्च नेता' पर संभावित हमले की चेतावनी दी, लेकिन कहा कि 'हम अभी उन्हें निशाना नहीं बनाएंगे, कम से कम अभी तो नहीं'। ट्रंप ने ये भी कहा कि ईरान के हवाई क्षेत्र अब US के नियंत्रित में है। आज रात बाद में FOMC का फैसला और पॉवेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर नजर होगी।
अब क्या हो रणनीति?
भले ही स्क्रीन खराब थी, कल higher high और lOW बना। 16 जून को निफ्टी ने 24,703 पर निचला स्तर पर था जबकि 24,967 पर हाई रहा। 17 जून को निफ्टी ने 24,813 पर निचला स्तर पर था जबकि 24,982 पर हाई रहा। दो दिन से निफ्टी का निचला स्तर भी सुधर रहा है। बुनियादी तौर पर हम 24,450-25,000 की रेंज में हैं। कहने को 550 प्वाइंट की रेंज बड़ी है, लेकिन है तो सिर्फ 2% पर रहा। दिक्कत ये है कि रेंज के दोनों छोर बार-बार टेस्ट हो रहे हैं। इस बाजार में व्यू बेस्ड ट्रेडिंद नहीं चलेगी। सुनो सबकी और करो मार्केट की, वाली पॉलिसी रखें। इंडेक्स को चाहें तो कुछ समय के लिए किनारे रख दें। कोई भी ओवरनाइट पोजिशन बिना हेज के कैरी मत करिये। Individual शेयरों में अच्छा एक्शन दिख रहा है।
आज पॉवेल साहब क्या कर सकते हैं?
आम सहमति ये है कि US फेड ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा। पॉवेल के ऊपर काफी दबाव है, लेकिन वो बिना दबाव के फैसला लेंगे, लेकिन उससे भी ज्यादा पॉवेल साहब की प्रेस कॉन्फ्रेंस अहम होगी । अगर दरों में कटौती को लेकर रोडमैप मिला तो बड़ा पॉजिटिव होगा। पिछले कुछ दिनों से IT में छिपने की जगह मिली है । अगर ब्याज दरों में कटौती का रोडमैप मिला, तो IT और चलेगा। लेकिन अगर पॉलिसी hawkish हुई, तो IT में भी मुनाफावसूली संभव है।
निफ्टी पर रणनीति
पहला सपोर्ट 24,800-24,850 (कल का low, 20 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,700-24,750 (सोमवार को low, ऑप्शंस जोन) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,950-25,000 (रेंज का शिखर, ऑप्शंस जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,150-25,200 (पॉलिसी के बाद का शिखर) पर रहा। पहले सपोर्ट पर खरीदें, पहली रजिस्टेंस पर बेचें। बड़े सपोर्ट/रजिस्टेंस का स्टॉप लॉस रखें।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
बैंक निफ्टी अब RBI पॉलिसी लेवल के नीचे है। बैंक निफ्टी दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ। अगर बाजार गिरा तो बैंक निफ्टी गिरावट को लीड करेगा। कल 55800 यानी 20 DEMA के नीचे बंद हुआ। पहला रजिस्टेंस 55,800-56,000 (20 और 10 DEMA) पर है। 56,000 के ऊपर शॉर्ट कवरिंग 56,300 तक भी ले जा सकती है। पहला सपोर्ट 55,500-55,600 (ऑप्शंस जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 55,000-55,200 पर है। अगर 55,500 टूटा तो 55,200 तक भी जा सकता है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।